IPL में जो अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया था, शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कर दिखाया

शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में इतिहास बना दिया है और एक वेन्यू पर सबसे तेजी से 1000 रन पूरे कर दिए हैं.

SportsTak

SportsTak

1 shubman gill
1/7

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36 रन से हरा दिया. इस हार के साथ मुंबई की टीम को लगातार दूसरी हार मिली है. 
 

2 shubman gill
2/7

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में इतिहास बना दिया और वो अब भारत की ओर से अहमदाबाद के मैदान पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
 

3 chris gayle
3/7

गिल अब क्रिस गेल के बाद किसी वेन्यू पर ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. गेल ने बेंगलुरु में 19 पारी में 1000 रन ठोके हैं.
 

4 shubman gill
4/7

शुभमन गिल आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में गिल ने 19 पारी में ये कमाल किया है. 
 

 5shubman gill
5/7

गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंदों पर 38 रन ठोके. उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया और बाद में हार्दिक पंड्या की गेंद पर वो आउट हो गए. 
 

6 shubman gill
6/7

पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को हार मिली थी और इस दौरान शुभमन गिल ने सिर्फ 14 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 33 रन ठोके थे.
 

7 shubman gill
7/7

शुभमन गिल का अगर बल्ला ऐसा ही चलता रहा जो इसमें कोई दो राय नहीं कि वो इस सीजन टीम को चैंपियन बना सकते हैं.