एक दो नहीं बल्कि इन तमाम रिकॉर्ड्स पर वैभव सूर्यवंशी का IPL डेब्यू में कब्जा
वैभव सूर्यवंशी की हर जगह चर्चा हो रही है क्योंकि इस खिलाड़ी ने डेब्यू में अपने प्रदर्शन से सभी को हिलाकर रख दिया.

वैभव सूर्यवंशी उस समय चर्चा में आए जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पहला IPL कैप दिया. सलामी बल्लेबाज ने संजू सैमसन की जगह ली, जो पसलियों की चोट के कारण मैच से बाहर थे. वैभव को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया और वे यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे.

वैभव ने अपने IPL करियर की बेहतरीन शुरुआत की और पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. उन्होंने RR को तेज शुरुआत दी और यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े.

14 साल और 23 दिन की उम्र में वैभव IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र के डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए. वे 13 साल की उम्र में RR में शामिल हुए और 14 साल की उम्र में डेब्यू किया. पहले IPL चैंपियन ने IPL 2025 की मेगा-नीलामी में उन पर 1.1 करोड़ रुपये खर्च किए.

वैभव ने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में 16 साल और 157 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था. वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे.

वैभव न केवल आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने, बल्कि आईपीएल में छक्का लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बने. यह रिकॉर्ड पहले रियान पराग के नाम था, जो मौजूदा मैच में राजस्थान की अगुआई कर रहे हैं. राजस्थान के कप्तान ने 17 साल और 161 दिन की उम्र में छक्का लगाया था. सैमसन के इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने के कारण रियान ने पहले 3 मैचों में आरआर की कप्तानी की. सीजन की शुरुआत में उन्हें विकेटकीपिंग करने की अनुमति नहीं दी गई थी.

सिर्फ छक्का ही नहीं, वैभव आईपीएल में 4 चौका लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए. प्रयास रे बर्मन ने छह साल तक यह रिकॉर्ड अपने नाम रखा. रियान इस एलीट लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

वैभव 15 साल की उम्र से पहले आईपीएल की एक पारी में 30+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. वह टी20 मैच में 30+ रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने अपने 15वें जन्मदिन से पहले आईपीएल में चौका और छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनने का विश्व रिकॉर्ड हासिल किया.