'इस टीम में काफी अंग्रेज खिलाड़ी हैं', एडम गिलक्रिस्ट की बड़ी भविष्यवाणी, बताया- कौन सी टीम IPL 2025 सीजन में आखिरी पायदान पर रहेगी

'इस टीम में काफी अंग्रेज खिलाड़ी हैं', एडम गिलक्रिस्ट की बड़ी भविष्यवाणी, बताया- कौन सी टीम IPL 2025 सीजन में आखिरी पायदान पर रहेगी
विराट कोहली और रजत पाटीदार

Story Highlights:

एडम गिलक्रिस्ट ने आरसीबी को ट्रोल किया है

गिलक्रिस्ट ने कहा कि आरसीबी की टीम आखिरी पायदान पर आएगी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. गिलक्रिस्ट ने उस टीम का नाम बता दिया है जो आईपीएल 2025 सीजन में सबसे आखिरी पायदान पर रहेगी. गिलक्रिस्ट ने साफ कहा कि आरसीबी की टीम इसलिए आखिरी पायदान पर रहेगी क्योंकि टीम में कई ज्यादा अंग्रेज खिलाड़ी हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए फिल सॉल्ट, जैकेब बैथेल और लियम लिविंगस्टन को टीम में लिया है. लिविंगस्टन पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं जबकि बैथेल पहली बार खेलेंगे. स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर इसलिए भी दबाव में होगा क्योंकि फ्रेंचाइज ने उन्हें खरीदने के लिए 2.6 करोड़ रुपए दिए. क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बात करते हुए लेजेंड्री विकेटकीपर बैटर ने आरसीबी के फैंस से माफी मांगी और कहा कि विराट कोहली के खिलाफ उनके लिए कुछ नहीं है.

RCB की टीम आखिरी पायदान पर आएगी

गिलक्रिस्ट ने इस दौरान कहा कि, मुझे लगता है कि आरसीबी की टीम इसलिए आखिरी पायदान पर आएगी क्योंकि टीम के भीतर कई अंग्रेज खिलाड़ी हैं. विराट के खिलाफ कुछ नहीं है और न ही फैंस के खिलाफ कुछ है. मैं फैंस से माफी मांगता हूं. 

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. टीम तीन बार फाइनल में पहुंची है लेकिन एक बार भी टीम खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में इस सीजन में एक बार फिर सभी का फोकस कोहली पर होगा जो साल 2008 से फ्रेंचाइज के साथ खेल रहे हैं. वहीं वो टूर्नामेंट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

दिल्ली की टीम आखिरी पायदान पर होगी: वॉन

वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम आखिरी पायदान पर रहेगी क्योंकि टीम के पास क्वालिटी भारतीय बल्लेबाज नहीं है. उनके पास केएल राहुल हैं और करुण नायर हैं. वहीं फाफ डुप्लेसी, फ्रेजर मैक्गर्क और ट्रिस्टन स्टब्स भी हैं. अक्षर पटेल मिडिल ऑर्डर में हैं. लेकिन क्वालिटी भारतीय बल्लेबाज नहीं हैं.

'मेरे लड़के यहां नंबर बढ़ाने नहीं आए हैं', सलमान आगा ने बाबर- रिजवान को किया ट्रोल, न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड चेज के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

करियर के शुरुआती दोनों मैचों में खाता नहीं खुला, फिर तीसरे मैच में 22 साल के पाकिस्तानी ने जो किया वो देख कांप उठी दुनिया, जानिए कौन हैं हसन नवाज?