कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. पंजाब के दिए 112 रन के टार्गेट के जवाब में कोलकाता की टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ही सिमट गई. इस हार के कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी निराश हैं. इस हार के बाद रहाणे ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को कहा कि उनकी टीम की बैटिंग काफी खराब रही थी.
जीत के लिए 112 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता 7.3 ओवर में 3 विकेट पर 62 रन बनाकर आगे बढ़ रही थी, तभी रहाणे के आउट होने से मैच का रुख बदल गया. पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुगली फेंकी और रहाणे बड़ा स्वीप करने से चूक गए. गेंद उनके सामने लगी.उन्हें ऑन-फील्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया. हालांकि केकेआर के कप्तान ने साथी अंगकृष रघुवंशी के साथ थोड़ी बातचीत कर रिव्यू लिए बिना ही मैदान से बाहर जाने का फैसला किया.
बैटिंग को कोसा
यह इस टूर्नामेंट में रहाणे का सबसे खराब फैसला साबित हुआ, क्योंकि रीप्ले में पता चला कि गेंद ऑफ-स्टंप के बाहर थी और वे बच सकते थे. उनके विकेट ने सब कुछ पलट दिया, क्योंकि केकेआर ने अपने अगले पांच विकेट सिर्फ 17 रन पर गंवा दिए और पूरी टीम 95 रन पर सिमट गई. पंजाब के खिलाड़ियों ने अपनी असंभव जीत का शानदार जश्न मनाया. मैच के बाद खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े. रहाणे के सामने जब कप्तान श्रेयस अय्यर आए तो कोलकाता के कप्तान के चेहरे पर दर्द में भी मुस्कान थी.रहाणे ने अय्यर से हाथ मिलाने और गले लगाने से पहले मुंबईयां हिन्दी में कहा-
क्या फालतू बैटिंग की हमने.
रहाणे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हार के बाद रहाणे ने भी माना कि टीम की बैटिंग काफी खराब रही. उन्होंने कहा कि समझाने के लिए कुछ नहीं है और वह इस हार से काफी निराश हैं. उन्होंने खुद को हार का दोषी ठहराया.उनका कहना था कि वह खराब शॉट खेले.हालांकि गेंद स्टंप्स को नहीं लग रही थी और उस समय वह कोई मौका नहीं लेना चाहते थे और उन्हें भरोसा नहीं था कि रिव्यू लिया जाए.
ये भी पढ़ें-