IPL 2025: अर्शदीप सिंह आईपीएल ऑक्शन देखकर हो गए थे नर्वस, 18 करोड़ रुपये मिलने पर एसी में छूटे थे पसीने, बोले- अब शॉपिंग लिस्ट बना रहा

IPL 2025: अर्शदीप सिंह आईपीएल ऑक्शन देखकर हो गए थे नर्वस, 18 करोड़ रुपये मिलने पर एसी में छूटे थे पसीने, बोले- अब शॉपिंग लिस्ट बना रहा
Arshdeep singh

Highlights:

अर्शदीप सिंह 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं.

अर्शदीप सिंह आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे भारतीय पेसर हैं.

अर्शदीप सिंह आईपीएल में 76 विकेट ले चुके हैं.

अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपये की रकम में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड के जरिए लिया था. वे इसके जरिए आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे भारतीय तेज गेंदबाज बने. वे पहले भी पंजाब का हिस्सा थे लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिए गए थे. एजेंडा आज तक में अर्शदीप सिंह ने बताया कि जब वे ऑक्शन देख रहे थे तब नर्वस थे और एसी में बैठे होने पर भी उनके पसीने छूट रहे थे. इस बाएं हाथ के पेसर को लेने के लिए कई टीमें इच्छुक थीं. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर 18 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी जिसे देने के लिए पंजाब भी तैयार हो गया और यह पेसर फिर से अपनी पुरानी टीम का हिस्सा बन गया. 

अर्शदीप ने आईपीएल ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये मिलने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि फ्रेंचाइज ने जो भी किया अच्छा किया. उन्होंने बताया, 'अभी तो मैं नॉर्मल बैठा हूं लेकिन उस समय पैर अपने आप हिल रहे थे. चाहे जितना तेज एसी चल रहा हो लेकिन पसीना आता रहता है. उस समय तो कोई प्लानिंग नहीं होती है. दिमाग पूरी तरह से खाली रहता है. काफी अच्छा लगा. शॉपिंग की लिस्ट अभी सुरेश (रैना) भाई से डिस्कस कर रहा था. देखते हैं क्या प्लान बनता है.' 

अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स में वापस जाने पर क्या कहा

 

जब उनसे पूछा गया कि क्या वापस पंजाब के साथ जाकर खुश हैं तो उन्होंने सहमति जताई. अर्शदीप ने कहा, 'काफी खुश हूं. उन्होंने विश्वास जताया है. शुरू से पंजाब के साथ हूं. जब कोई टीम जानती नहीं थी तब उन्होंने मेरे लिए बिड किया. उस माहौल में खेलकर काफी मजा आता है. कोशिश करेंगे कि उनके फेथ को ट्रॉफी के रूप में वापस कर पाएं. उनका जो भरोसा है उसे पूरा कर पाए और फैंस को खुशी दे पाएं.'

अर्शदीप ने अभी तक आईपीएल में 65 मुकाबले खेले हैं. इनमें 76 विकेट ले चुके हैं. वे 2019 से आईपीएल रहे हैं. तब 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में पंजाब ने उन्हें लिया था. 2022 में उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था.