कोलकाता नाइट राइडर्स-लखनऊ सुपर जायंट्स के IPL 2025 मैच का वेन्यू बदला, अब इस शहर में होगी टक्कर!

कोलकाता नाइट राइडर्स-लखनऊ सुपर जायंट्स के IPL 2025 मैच का वेन्यू बदला, अब इस शहर में होगी टक्कर!
Ajinkya Rahane-Venkatesh Iyer @KKR

Story Highlights:

आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला कोलकाता से बाहर जा सकता है.

आईपीएल 2025 में गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड है.

राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले का वेन्यू बदला गया है. यह मैच कोलकाता की जगह गुवाहाटी में कराया जाएगा. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है. केकेआर और एलएसजी का मैच 6 अप्रैल को कोलकाता में रखा गया था. लेकिन इसी दिन रामनवमी होने की वजह से कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दिया. ऐसे में बीसीसीआई इन दोनों टीमों के मैच को गुवाहाटी शिफ्ट किया है. गुवाहाटी में इस बार राजस्थान रॉयल्स भी दो मैच खेल रही है. वह यहां पर कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगा.

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट स्नेहाशीष गांगुली ने बताया था कि पुलिस ने सुरक्षा देने से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा था, 'दो राउंड की बातचीत हुई है. पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि वे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकेंगे. पुलिस सुरक्षा के बिना 65000 दर्शकों को संभालना मुश्किल हो जाएगा. पिछले साल भी रामनवमी के मैच का कार्यक्रम बदलना पड़ा था.' आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता और राजस्थान का मैच 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन था. इसे 16 अप्रैल को कराया गया था.

KKR vs LSG मैच पर कोलकाता पुलिस ने क्या कहा

 

वहीं कोलकाता पुलिस ने केकेआर-लखनऊ मैच को लेकर कहा, 'हमने कैब को पत्र लिखकर 6 अप्रैल को आईपीएल का मैच यहां नहीं रखने के लिए कहा है क्योंकि रामनवमी के कारण शहर भर में भारी सुरक्षा इंतजामात करने होंगे.’ इस बार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने ऐलान किया है कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर 20000 से अधिक जुलूस निकाले जाएंगे. ऐसे में पुलिस किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है.

आईपीएल 2025 में कोलकाता का पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ है. यह इस सीजन का ओपनर भी होगा. फिर केकेआर को 26 मार्च को राजस्थान के साथ गुवाहाटी में खेलना है.