इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है. इसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. बता दें कि आईपीएल 2025 सीजन से पहले 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा नीलामी का आयोजन होने वाला है. लिस्ट में कुल 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी, 320 कैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 क्रिकेटर शामिल हैं. सूची में 48 कैप्ड भारतीय भी शामिल हैं.
सबसे ज्यादा अफ्रीकी क्रिकेटर्स ने किया है रजिस्टर
बता दें कि 272 कैप्ड इंटरनेशनल, 152 अनकैप्ड भारतीय जो पहले आईपीएल में खेल चुके हैं, तीन अनकैप्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर जो पहले आईपीएल में खेल चुके हैं, 965 अनकैप्ड भारतीय और 104 अनकैप्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर्स ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. ऑस्ट्रेलिया से 76 क्रिकेटरों ने आगामी नीलामी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. इसके अलावा 91 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर भी सूची में हैं. नीलामी में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के 52 और 29 खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड के 39 खिलाड़ी हैं जबकि अफगानिस्तान और श्रीलंका के 29-29 खिलाड़ी हैं. वहीं नीलामी में खिलाड़ियों की सूची में भी कटौती की जाएगी क्योंकि केवल 204 स्लॉट ही खाली हैं. हर टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी होंगे.
आईपीएल 2025 नीलामी में इन देशों के खिलाड़ियों ने किया है रजिस्टर
दक्षिण अफ्रीका- 91
ऑस्ट्रेलिया- 76
इंग्लैंड- 52
न्यूजीलैंड- 39
वेस्टइंडीज- 33
अफगानिस्तान- 29
श्रीलंका- 29
बांग्लादेश- 13
नीदरलैंड- 12
यूएसए- 10
आयरलैंड- 9
जिम्बाब्वे- 8
कनाडा- 4
स्कॉटलैंड- 2
इटली- 1
यूएई- 1
बता दें कि, इससे पहले 31 अक्टूबर को 10 टीमों ने अपने रिटेंशन खिलाड़ियों के नाम बताए. आगामी नीलामी में शामिल होने वाले बड़े नामों में ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. अय्यर वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाया था. लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया. उनकी जगह केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को रिटेन किया गया है.
बता दें कि मेगा नीलामी में हिस्सा लेने वाले टीमों में पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स (110.5 करोड़) बचा है. उन्होंने केवल प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को अपने दो खिलाड़ियों के रूप में रिटेन किया. एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया.
ये भी पढ़ें: