Anshul Kamboj at csk: हरियाणा के ऑलराउंडर अंशुल कंबोज को इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में बड़ी रकम मिली है. 25 नवंबर से शुरू हुए जेद्दा में इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. 5 बार की चैंपियन टीम ने कंबोज को खरीदने के लिए 3.40 करोड़ रुपए खर्च किए. कंबोज की बेस कीमत मेगा नीलामी में 30 लाख रुपए थी. ऐसे में उन्हें लेने की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने की. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी दिलचस्पी दिखाई. लेकिन अंत में चेन्नई ने 3.40 करोड़ में अपना बना दिया. कंबोज एक ऑलराउंडर हैं.
रणजी में चटकाए हैं 10 विकेट
कंबोज उस वक्त सुर्खियों में आए जब वो रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे. उन्होंने हरियाणा के लिए खेलते हुए केरल के खिलाफ ये कमाल किया. कंबोज ने 30 ओवरो फेंके और 49 रन देकर कुल 10 विकेट लिए. केरल की टीम 291 रन पर ढेर हो गई थी. ऐसे में 23 साल के खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया था.
कंबोज का जन्म साल 2000 में हरियाणा में हुआ था. ऐसे में उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो इस गेंदबाज ने 24.47 की औसत के साथ कुल 57 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.12 की रही है. इसमें उन्होंने दो बार 5 विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल लिए हैं. लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और टी20 में वो 97 विकेट ले चुके हैं.
कंबोज ने हाल ही में इंडिया ए के लिए इमर्जिंग एशिया कप में खेला था और कुल 4 विकेट लिए थे. पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ कंबोज ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वहीं दलीप ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने इंडिया सी के लिए कुल 16 विकेट लिए थे. इसमें 5 पारी में उन्होंने 17.12 की औसत से विकेट लिए लिए थे. उनका बेस्ट आंकड़ा इंडिया बी के खिलाफ 69 रन देकर 8 विकेट था.
कंबोज ने इसी साल अपना आईपीएल डेब्यू किया था जब वो मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे. तीन मैचों में उन्होंने 2 विकेट लिए थे. कंबोज ने हरियाणा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के साल 2023-24 सीजन के 10 मैचों में कुल 17 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: