CSK IPL 2025 Retention: चेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा सहित इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, एमएस धोनी को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

CSK IPL 2025 Retention: चेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा सहित इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, एमएस धोनी को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
IPL 2024 chennai super kings

Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के पास है.

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में पांचवें स्थान पर रही थी.

CSK IPL 2025 Retention: पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ समेत इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. महेंद्र सिंह धोनी फिर से आईपीएल खेलते हुए दिखेंगे. उन्हें चेन्नई ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया है और उन्हें चार करोड़ रुपये दिए जाएंगे. धोनी 2020 में रिटायर हो गए थे और बीसीसीआई के नए नियम के चलते अनकैप्ड प्लेयर में शामिल हो गए.

चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2025 के लिए रिटेन खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड़: 18 करोड़

मथीशा पथिराना: 13 करोड़

शिवम दुबे: 12 करोड़

रवींद्र जड़ेजा: 18 करोड़

एमएस धोनी: 4 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल रिकॉर्ड

 

चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से है. उसने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताब जीते हैं. उसने पांचों ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती है. अब इस धुरंधर ने कप्तानी छोड़ दी और कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी. महाराष्ट्र से आने वाले इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन से नेतृत्व संभाला. तब टीम प्लेऑफ में जाने से चूक गई थी और पांचवें नंबर पर रही थी. यह केवल दूसरा ही मौका रहा जब टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही. इससे पहले ऐसा 2020 में हुआ था. चेन्नई दो सीजन- 2016 और 2017 में आईपीएल का हिस्सा नहीं थी. 2016 और 2017 में उसे स्पॉट फिक्सिंग मामले के चलते सस्पेंड रहना पड़ा था.

ये भी पढ़ें:

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया के कोच बने

'ये सब करना बंद कर दो', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद केविन पीटरसन ने PCB को लगाई झाड़, सोशल मीडिया पर कह दी बड़ी बात