'IPL को बच्चों का खेला बना दिया', वैभव सूर्यवंशी ने 14 की उम्र में IPL शतक ठोका तो किस दिग्गज ने क्या कहा, भगवान' से भी मिली तारीफ

'IPL को बच्चों का खेला बना दिया', वैभव सूर्यवंशी ने 14 की उम्र में IPL शतक ठोका तो किस दिग्गज ने क्या कहा, भगवान' से भी मिली तारीफ
Vaibhav Suryavanshi gestures at the end of the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Rajasthan Royals and Gujarat Titans at the Sawai Mansingh Stadium in Jaipur

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी को शतक लगाने के बाद पूरी दुनिया से तारीफ मिल रही.

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में टी20 शतक लगाकर इतिहास रचा है.

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शतक लगाया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में इस बल्लेबाज ने 38 गेंद में 101 रन की पारी खेली. इसके जरिए वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. साथ ही पूरी दुनिया में उनसे कम उम्र में किसी खिलाड़ी ने टी20 शतक नहीं बनाया है. वैभव की पारी के दम पर राजस्थान ने लगातार पांच मैच गंवाने के बाद जीत दर्ज की. उसने 210 रन के लक्ष्य को 15.5 ओवर में हासिल किया जिससे उसे इस सीजन की तीसरी जीत मिली.

वैभव को शतक लगाने के बाद दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों की शाबाशी मिल रही हैं. रिटायर हो चुके खिलाड़ियों से लेकर वर्तमान में खेलने वालों तक सब उनके मुरीद हैं और वाहवाही कर रहे हैं.

वैभव सूर्यवंशी के शतक पर क्या बोले सचिन तेंदुलकर

 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वैभव के लिए ट्वीट किया और बताया कि इस लड़के को क्या खास बनाता है. उन्होंने लिखा, 'वैभव की निडर अप्रॉच, बैट स्पीड, गेंद की लैंथ को पहले ही भांप लेना और गेंद के पीछे एनर्जी लगाना एक जबरदस्त पारी का राज है. आखिर में नतीजा- 38 गेंद में 101 रन. बहुत अच्छा खेले.'

वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर और अभी आईपीएल में कमेंट्री कर रहे इयान बिशप ने लिखा, '14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में 35 गेंद में शतक ठोक दिया. प्रभावशाली.'

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा, 'वैभव सूर्यवंशी को आज खेलते हुए देखकर लगा कि इतिहास बन रहा है. 14 की उम्र में उसने 200 प्लस के लक्ष्य को अलग ही आत्मविश्वास के जरिए हासिल किया. 35 गेंद में 100 और इसने ऐसा दिखाया कि सब बड़े आराम से हो गया. बहुत अच्छा खेले चैंपियन.'

'बच्चे ने आईपीएल को बच्चों का खेला बना दिया'

 

पूर्व क्रिकेटर और 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता इरफान पठान ने भी सूर्यवंशी को सराहा. उन्होंने लिखा, 'इस बच्चे ने आईपीएल को बच्चों का खेला बना दिया है. किशोर वैभव सूर्यवंशी ने अविश्वसनीय स्ट्रोक प्ले दिखाया है.'

सपने देखने की उम्र में शतक

 

भारत के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप के विजेता क्रिस श्रीकांत से भी वैभव को तारीफ मिली. उन्होंने लिखा, '14 साल की उम्र में अधिकांश बच्चे सपने देखते हैं और आइसक्रीम खाते हैं. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल जीतने के एक दावेदार के खिलाफ एक कमाल का शतक लगा दिया. उम्र से आगे का संयम, क्लास और साहस दिखाया. हम एक तूफान को उठते हुए देख रहे हैं. भारतीय क्रिकेट का नया सुपरस्टार आ चुका है. ' 

ये भी पढ़ें