CSK अगर SRH से हारी तो क्या समाप्त हो जाएगा उनका IPL 2025 सीजन? जानें प्लेऑफ के सभी समीकरण

CSK अगर SRH से हारी तो क्या समाप्त हो जाएगा उनका IPL 2025 सीजन? जानें प्लेऑफ के सभी समीकरण
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ का समीकरण

चेन्नई को जीतने होंगे सभी मुकाबले

आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी, गुजरात, दिल्ली, मुंबई और पंजाब जैसी टीमें जहां शानदार फॉर्म में चल रही हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल हो रखा है. चेन्नई की टीम नौवां मुकाबला अंकतालिका में निचले पायदान पर चलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से है. ऐसे में चेन्नई अगर हैदराबाद के सामने हार गई तो क्या उनका आईपीएल 2025 सीजन समाप्त हो जाएगा. चालिए जानते हैं सभी समीकरण.


चेन्नई हारी तो फिर क्या होगा ?


वहीं चेन्नई की टीम अगर हैदराबाद के सामने अपना आगामी मुकाबला हार जाती है तो फिर उसके लिए आगे की राह काफी कठिन होने वाली है. चेन्नई की टीम अगर हैदराबाद के सामने नहीं जीत पाती है तो उसे बाकी पांच में पांच जीतने होंगे. जिससे उनकी टीम अधिकतम 14 अंक तक ही जा सकेगी. इस कड़ी में चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो जाएगी. क्योंकि उसका नेट रन रेट -1.392 काफी खराब है. इस स्थिति में चेन्नई को बाकी पांच जीत बड़े अंतर से जीतनी होगी और रन रेट भी सुधारना होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

400 T20 खेलने वाले धोनी बनेंगे भारत के चौथे खिलाड़ी, जानें कौन-कौन है इस क्लब में शामिल