CSK vs RCB IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को दी बैटिंग, शामिल किया घातक खिलाड़ी, बेंगलुरु में भी बदलाव देखिए प्लेइंग इलेवन

CSK vs RCB IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को दी बैटिंग, शामिल किया घातक खिलाड़ी, बेंगलुरु में भी बदलाव देखिए प्लेइंग इलेवन
MS Dhoni, Virat Kohli (PTI Photo)

Highlights:

चेन्नई का आईपीएल में आरसीबी पर पलड़ा भारी है.

आईपीएल में चेन्नई ने 21 बार बेंगलुरु को हराया है जबकि 11 बार हार मिली है.

आरसीबी ने 2008 के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई में नहीं हराया है.

CSK vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर है. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में है. इसमें सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. चेन्नई में एक बदलाव हुआ. नाथन एलिस की जगह मथीशा पथिराना को शामिल किया है. बेंगलुरु ने भी एक बदलाव किया और रसिख सलाम की जगह भुवनेश्वर कुमार को चुना है. इस मैच के जरिए फैंस को विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा.

चेन्नई का आईपीएल में आरसीबी पर पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 33 मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से 21 में सीएसके को जीत मिली है. 11 में आरसीबी विजेता बनी है. एक मैच का नतीजा नहीं निकला. वहीं चेन्नई में खेले गए मैचों में आरसीबी का बहुत बुरा हाल है. वह 2008 के बाद से यहां पर सीएसके को नहीं हरा पाई है.

IPL 2024 में CSK-RCB मैच में हुआ था पंगा

 

आईपीएल 2024 में जब ये दोनों टीमें आखिरी बार भिड़ी थीं तब चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में बाजी मारी थी. इसके बाद धोनी के आरसीबी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने की घटना ने काफी तूल पकड़ा था. धोनी हाथ मिलाने के लिए इंतजार करते रह गए जबकि बेंगलुरु के खिलाड़ी चेन्नई को हराने और प्लेऑफ में पहुंचने का जश्न मनाने में बिजी रहे.

ये भी पढ़ें: कौन है ट्रेविस हेड को बोल्ड कर धूम मचाने वाले प्रिंस यादव? 2 साल का लगा था बैन फिर हैट्रिक लेकर किया कमाल, नीतीश राणा-समीर रिजवी के विकेट ने दिलाया IPL टिकट

IPL 2025 में चेन्नई-बेंगलुरु ने जीत से खोला खाता

 

आईपीएल 2025 में चेन्नई और बेंगलुरु दोनों ने जीत के साथ खाता खोला है. गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम ने घर पर खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात दी थी. वहीं बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में जाकर पीटा था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

 

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन, टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल.

इंपैक्ट प्लेयर लिस्ट: जैकब बेथल, मनोज भाडंगे, सुयश शर्मा, रसिख सलाम, स्वप्निल सिंह.

ये भी पढ़ें