आईपीएल 2025 सीजन में जीत से आगाज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने समापन भी जीत के साथ किया. लेकिन बीच में लगातार पांच तक जीत नहीं दर्ज करने से उनकी टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. पंजाब ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर की फिफ्टी से 206 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली के लिए करुण नायर (44) और समीर रिजवी (58 नाबाद) ने दमदार पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने लीग स्टेज के अंतिम मैच को छह विकेट से अपने नाम किया. जबकि प्लेऑफ में जा चुकी पंजाब को 13वें मैच में चौथी हार मिली और उसके लिए भी टॉप-2 में बने रहना अब मुश्किल हो गया है. पंजाब का आखिरी मुकाबला मुंबई से है.
अय्यर की फिफ्टी से पंजाब ने बनाए 206 रन
जयपुर के मैदान में पंजाब किंग्स पहले बैटिंग करने आई तो उसकी शुरुआत सही नहीं रही और सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (6) व प्रभसिमरन सिंह (26) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद 12 गेंद में जोश इंग्लिस ने तीन चौके और दो छक्के से 32 रन बनाए. जबकि 34 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से श्रेयस अय्यर ने 53 रन की पारी खेली. जबकि अंत में मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंद में तीनचौके और चार छक्के से 44 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे पंजाब ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 206 रन का टोटल बनाया. दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए.
रिजवी और नायर के धमाके से जीती दिल्ली
207 रन का पीछा करते हुए दिल्ली के ओपनर केएल राहुल ने 21 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 35 रन बनाए. इसके अलावा फाफ डुप्लेसी (23), डेब्यू करने वाले सेदिकल्लाह अटल (22) लेकिन कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद टेस्ट टीम इंडिया में आठ साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर का बल्ला चला और उन्होंने 27 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 44 रन की पारी खेली. जिससे दिल्ली को अंत में 18 गेंद में 34 रन की दरकार रह गई थी. लेकिन समीर रिजवी ने अंत तक 25 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के से 58 रन की नाबाद पारी खेली और उनके साथ ट्रिस्टन स्टब्स भी 14 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे दिल्ली ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 208 रन बनाकर जीत छह विकेट से जीत हासिल करके सीजन का समापन किया. दिल्ली ने 14 मैचों में सात जीत और छह हार से 15 अंक लेकर सीजन समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़ें :-