DC vs RR Today Match Results: आईपीएल 2025 के पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घरेलू मैदान पर बाजी मार ली है. दिल्ली ने पहले बैटिंग की और 5 विकेट गंवा 188 रन ठोके. इसके जवाब में मिचेल स्टार्क ने आखिरी ओवर में राजस्थान के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए और मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया. राजस्थान को सुपर ओवर से पहले जीत के लिए 6 गेंदों पर 9 रन बनाने थे और टीम के पास 6 विकेट थे. लेकिन ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर ऐसा करने से चूक गए. अंत में मैच सुपर ओवर में पहुंचा और राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट गंवा 11 रन बनाए. इसके जवाब में केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने 4 गेंदों पर जीत दिला दी. स्टब्स ने छक्का ठोक टीम को जीत दिलाई.
DC vs RR Highlights, IPL 2025 April 10 Result, Scorecard
सुपर ओवर में कैसे पहुंचा मैच?
आखिरी 6 गेंदों की बात करें तो स्टार्क की पहली गेंद पर हेटमायर ने सिर्फ 1 रन लिया. इसके बाद जुरेल स्ट्राइक पर आए और जुरेल भी 1 ही रन बना पाए. स्टार्क लगातार गेंद को यॉर्कर लेंथ पर डाल रहे थे जिससे बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने में दिक्कत हो रही थी. तीसरी गेंद पर हेटमायर ने 2 रन लिए. वहीं चौथी गेंद पर फिर उन्होंने दो रन लिए. बार बार बाउंड्री की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वो कामयाब नहीं हो पा रहे थे. अब दो गेंदों पर 3 रन बनाने थे. 5वीं गेंद पर हेटमायर ने 1 रन बनाए और फिर आखिरी गेंद पर स्टार्क ने जुरेल को रनआउट करा दिया. ऐसे में दोनों टीमों के बीच स्कोर बराबरी पर पहुंच गया और मैच सुपर ओवर में चला गया.
DC Total Score:
सुपर ओवर के दौरान राजस्थान की पारी
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सुपर ओवर खेलने के लिए शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल आए. वहीं दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क आए. स्टार्क ने पहली ही गेंद पांव पर डाली और वो डॉट हो गई. लेकिन दूसरी गेंद पर हेटमायर ने चौका ठोक दिया. तीसरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया. और फिर चौथी गेंद पर नो बॉल के साथ 5 रन मिले. स्टार्क को चौथी गेंद दोबारा डालनी पड़ी और और इसपर पराग रन आउट हो गए. फिर पांचवीं गेंद पर जायसवाल रन आउट हो गए. इस तरह टीम ने 2 विकेट गंवा 11 रन बनाए.
RR Total Score:
दिल्ली को जीत के लिए बनाने थे 12 रन
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पारी की शुरुआत करने ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल आए. वहीं गेंदबाजी में संदीप शर्मा आए. राहुल ने पहली गेंद पर दो रन लिए. दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका मार दिया. तीसरी गेंद पर संदीप ने यॉर्कर डाली और सिंगल आया. अब तीन गेंदों पर टीम को 5 रन बनाने थे. लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का ठोक दिल्ली कैपिटल्स को सुपर में जीत दिला दी.
अभिषेक पोरेल ने खेली दमदार पारी
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो जेक फ्रेजर मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल ने पारी की शुरुआत की. दोनों लय में दिख रहे थे लेकिन तभी 34 के कुल स्कोर पर मैक्गर्क 9 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए. मैक्गर्क एक बार फिर फ्लॉप हुए. इसके बाद पिछले मैच के हीरो करुण नायर आए. लेकिन पोरेल के साथ कंफ्यूजन के चलते वो बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए. अब पोरेल का साथ देने केएल राहुल आए. लेकिन 97 के कुल स्कोर पर आर्चर ने उन्हें भी 38 रन पर चलता किया. वो 2 चौके और 2 छक्का लगाकर आउट हुए.
जायसवाल- राणा ने ठोकी फिफ्टी
राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार शुरुआत की. ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन आए और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 61 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि यहां राजस्थान को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब सैमसन रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. सैमसन 19 गेंदों पर 31 रन ठोके. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के ठोके. इसके बाद क्रीज पर जायसवाल का साथ देने रियान पराग आए. लेकिन पराग 8 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. दूसरे छोर से जायसवाल लगातार रन बना रहे थे. इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और 37 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया. जायसवाल ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. अब नीतीश राणा की बारी थी. इस बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर फिफ्टी ठोक बवाल काट दिया. राणा ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. दूसरे छोर से ध्रुव जुरेल खड़े थे. टीम को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 31 रन बनाने थे. लेकिन तभी नीतीश राणा को मिचेल स्टार्क ने 51 रन पर आउट कर सबसे बड़ी सफलता दिलाई. टीम को तीसरा झटका लगा. अंतिम 6 गेंदों पर टीम को 9 रन बनाने थे. लेकिन मिचेल स्टार्क ने बिल्कुल भी रन नहीं बनाने दिए. उन्होंने पूरी तरह राजस्थान के बैटर्स शिमरन हेटमायर और रियान पराग को रोक दिया और अंत में मैच सुपर ओवर में पहुंच गया.
ये भी पढ़ें:
IPL 2025 के ये तीन अनकैप्ड खिलाड़ी जो भविष्य में हो सकते हैं टीम इंडिया में शामिल