Hardik Pandya, IPL Retention 2025 : मुंबई इंडियंस की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए कोर टीम में शामिल कप्तान हार्दिक पंड्या सहित पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा का नाम शामिल है. मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट आने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी रिटेंशन लिस्ट पर बड़ा बयान दिया.
हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?
मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट आने के बाद उनके कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा,
ये काफी शानदार रहा और मुझे बहुत सारा प्यार मिला. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि मेरे सफ़र की शुरुआत यहीं से हुई है. मैंने अपने जीवन में जो कुछ ही हासिल किया, वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने के बाद ही मिला है. हर साल स्पेशल होता है और आने वाला साल भी होगा.
हार्दिक पंड्या ने आगे कहा,
रिटेंशन में शामिल पांच लोग, जो हमारे हाथों की पांच अंगुलियां है और उनको मिलाकर मुट्ठी बनती है. मैं इसे ऐसे ही देखता हूं. हम पांचों में भाईचारा, दोस्ती और हम हमेशा एक दूसरे का साथ देंगे फिर चाहे कुछ भी हो जाए.
मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट :-
जसप्रीत बुमराह: 18 करोड़
सूर्यकुमार यादव: 16.35 करोड़
हार्दिक पंड्या: 16.35 करोड़
रोहित शर्मा: 16.30 करोड़
तिलक वर्मा: 8 करोड़
हार्दिक अपनी कप्तानी में जिताना चाहेंगे ट्रॉफी
साल 2008 से आईपीएल खेलने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अभी तक पांच बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब अपने नाम कर चुकी है. पिछले 2024 सीजन से पहले मुंबई ने गुजरात से हार्दिक पंड्या को ट्रेड करके न सिर्फ अपनी टीम में शामिल किया बल्कि उनको मुंबई का नया कप्तान भी बनाया. हालांकि बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या का पहला सीजन ख़ास नहीं गया और उनकी टीम 10 में से सिर्फ चार मैच ही जीत सकी थी. अब हार्दिक अपनी कप्तानी में मुंबई को छठी बार आईपीएल जिताना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें