हर्षित राणा को केकेआर में सता रही गौतम गंभीर की कमी, IPL 2025 के बीच बोले- सब लोग हैं लेकिन...

हर्षित राणा को केकेआर में सता रही गौतम गंभीर की कमी, IPL 2025 के बीच बोले- सब लोग हैं लेकिन...
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हर्षित राणा

Story Highlights:

गौतम गंभीर आईपीएल 2024 के दौरान केकेआर के मेंटॉर थे.

गौतम गंभीर के मेंटॉर रहते कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती.

गौतम गंभीर अभी भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं.

तेज गेंदबाज हर्षित राणा को आईपीएल 2025 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप में गौतम गंभीर की कमी खल रही है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के आगामी मुकाबले से पहले यह जानकारी दी. गौतम गंभीर आईपीएल 2024 के दौरान केकेआर के मेंटॉर थे और उनके रहते टीम ने तीसरी बार खिताब जीता था. हर्षित का कहना है कि वे जिस तरह का रुतबा और रोमांचकता लाते थे उसकी कमी महसूस हो रही है. गंभीर अभी भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं. उन्होंने जुलाई 2024 में यह पद संभाला था. अब ड्वेन ब्रावो केकेआर के मेंटॉर हैं.

केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में पिछले सीजन की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. चंद्रकांत पंडित पहले की तरह ही हेड कोच हैं तो अभिषेक नायर एक बार फिर से असिस्टेंट कोच के रूप में टीम के साथ हैं. वे कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम के बैटिंग कोच के पद से हटाए गए थे. हर्षित ने केकेआर के सेटअप को लेकर कहा, 'सपोर्ट स्टाफ मूल रूप से वैसा ही है और नायर भाई भी लौट आए. लेकिन हां, मुझे रोमांचकता की थोड़ी कमी खलती है, यह मैं सिर्फ अपने लिए कह रहा हूं. लेकिन कुछ बदला नहीं है. सब पहले सा ही है. चंदू सर, नायर भाई, ब्रावो. हम जैसा माहौल चाहते हैं वैसा मिल रहा है. नायर के आने के बाद कुछ बदलाव हुए हैं क्योंकि उनके पास स्मार्ट दिमाग है. वह बहुत अच्छे से खेल को पढ़ते हैं. और हमारी टीम के भारतीय खिलाड़ियों को वे बहुत अच्छे से जानते हैं. उन्होंने उन्हें आगे जाने में मदद की है.'

हर्षित राणा बोले- गंभीर का एक रुतबा है

 

केकेआर ने आईपीएल 2025 से पहले हर्षित राणा को रिटेन किया था. पिछले सीजन के प्रदर्शन के चलते ऐसा हुआ. वे आईपीएल 2024 के बाद से तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू कर रहे हैं. हर्षित ने कहा कि केकेआर के सपोर्ट स्टाफ ने इस साल भी अच्छा माहौल बनाया है लेकिन उन्हें गंभीर का नहीं होना खलता है. जब पूछा गया कि गंभीर के नहीं होने से ड्रेसिंग रूम पर क्या असर दिखा है तो हर्षित ने कहा, 'मैं किसी के बारे निजी टिप्पणी नहीं कर रहा. लेकिन आप जानते हैं कि उनका एक रुतबा है जिसके जरिए वह टीम को आगे लेकर जाते हैं. मैं उसकी बात कर रहा था.'