चैंपियंस ट्रॉफी और IPL 2025 से पहले खलबली! भारतीय स्टार खिलाड़ी 7 महीने में दूसरी बार चोटिल, सर्जरी के बाद फिर से घायल

चैंपियंस ट्रॉफी और IPL 2025 से पहले खलबली! भारतीय स्टार खिलाड़ी 7 महीने में दूसरी बार चोटिल, सर्जरी के बाद फिर से घायल
तुषार देशपांडे (दाएं) ने जुलाई 2024 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

Highlights:

तुषार देशपांडे जुलाई 2024 के बाद से खेल के मैदान से दूर हैं.

तुषार देशपांडे ने सितंबर 2024 में एंकल सर्जरी कराई थी.

तुषार देशपांडे ने भारत के लिए दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, सरफराज खान जैसे सितारों के घायल होने के बीच अब तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को भी चोट लग गई. वे दो से तीन महीनों तक खेल नहीं पाएंगे. तुषार को टखने में चोट लगी है. उन्होंने सितंबर 2024 में ही इस चोट से उबरने के लिए लंदन में सर्जरी कराई थी. लेकिन फिर से चोटिल होने के चलते उनकी खेल के मैदान पर वापसी टल गई. इसकी वजह से वह आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं. वे इस बार राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. 

29 साल के तुषार आखिरी बार जुलाई 2024 में खेले थे. तब वे टीम इंडिया के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर गए थे और उन्होंने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. वहां पर दो मैच खेले जिनमें दो विकेट लिए थे. बाद में टखने की चोट के चलते वे घरेलू क्रिकेट में नहीं खेल पाए. ऐसे में उन्हें मुंबई टीम से बाहर रहना पड़ा और वे रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेले थे. तुषार की चोट की जानकारी रखने वाले एक डॉक्टर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, लगता है कि तुषार की चोट फिर से उभर आई है जिसके चलते वह दो से तीन महीने तक नहीं खेल पाएगा.

तुषार देशपांडे CSK के लिए खेलते हुए चमके

 

तुषार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रॉफी जीत चुके हैं. पिछले सीजंस में वे इस टीम के प्रमुख बॉलर थे. 2022 में वे इसका हिस्सा बने थे और पिछले दो सीजन में कमाल का खेल दिखाया था. आईपीएल 2023 में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल थे. उन्होंने तब 16 मैच में 21 शिकार किए थे. वहीं 2024 के सीजन में 13 मैच में 17 विकेट उनके नाम रहे थे. इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स में शामिल थे. आईपील 2025 मेगा ऑक्शन में तुषार को 6.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम में राजस्थान ने लिया था.