IPL 2025 के बीच टेस्ट की तैयारी करेंगे भारतीय सितारे, 18 साल बाद इंग्लैंड फतेह की हो रही तैयारी, BCCI बना रहा रणनीति

IPL 2025 के बीच टेस्ट की तैयारी करेंगे भारतीय सितारे, 18 साल बाद इंग्लैंड फतेह की हो रही तैयारी, BCCI बना रहा रणनीति
Indian cricket team in frame

Highlights:

आईपीएल 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाना है.

भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले से शुरू होगी. 

भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिजी है जहां पर वह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इसके बाद भारत के खिलाड़ी आईपीएल 2025 में जुट जाएंगे. मार्च से शुरू होकर मई के आखिर तक यह लीग खेली जाएगी. लगातार सफेद गेंद क्रिकेट खेलने के बाद जून में इंग्लैंड जाकर भारत को टेस्ट क्रिकेट खेलना है. उसे इंग्लैंड का दौरा करना है जिसमें पांच टेस्ट की सीरीज होगी जो अगस्त में समाप्त होगी. पिछले कुछ विदेशी दौरों पर टेस्ट में नाकामी के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इंग्लैंड दौरे को काफी गंभीरता से ले रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स आईपीएल के दौरान बीच-बीच में लाल गेंद से अभ्यास करते हुए नज़र आ सकते हैं. आईपीएल 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाना है जबकि भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले से शुरू होगी. 

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के दौरान पूरी तरह से लाल गेंद से दूर नहीं रह सकते हैं. उन्हें सफेद गेंद के साथ ही लाल गेंद से भी खेलने का अभ्यास करना होगा. भारतीय बोर्ड एक रणनीति पर काम कर रहा है जिसके जरिए खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के माहौल से जुड़े रहेंगे. समझा जाता है कि खिलाड़ियों से बीच-बीच में लाल गेंद से अभ्यास को कहा जा सकता है या फिर वे गैरपारंपरिक गतिविधियां करते हुए दिख सकते हैं. ऐसा खिलाड़ी विशेष के हिसाब से किया जाएगा. हालांकि यह योजना किस तरह से काम करेगी इस पर अभी गोपनीयता बरती जा रही है. लेकिन बताया जाता है कि इस बारे में कुछ मीटिंग्स हो चुकी हैं. इन बैठकों में भारतीय टीम मैनेजमेंट के बड़े किरदार और बीसीसीआई के अधिकारी शामिल रहे हैं और इनकी आपस में बातचीत हो चुकी है.

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद की बीसीसीआई ने बैठक

 

रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के दौरान टेस्ट सीरीज की तैयारी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच के बाद नीति नियंताओं के बीच चर्चा हुई थी. माना जा रहा है कि आगे की मीटिंग 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद हो सकती है. आमतौर पर बीसीसीआई आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों से दूर रहती है और उन्हें उनकी फ्रेंचाइज के साथ खेलने की पूरी तरह से छूट होती है. लेकिन जिस तरह से हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम को शिकस्त मिली उसके चलते टेस्ट क्रिकेट पर नए सिरे से ध्यान देने की जरूरत पड़ी है. वहीं इंग्लैंड में 2007 के बाद से टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाने की कसक भी बदलाव की एक वजह है.

आईपीएल शुरू होने के बाद से इंग्लैंड में खाली हाथ टीम इंडिया

 

आईपीएल शुरू होने के बाद से भारत को इंग्लैंड दौरे पर जीत नहीं मिली है. उसे 2011 की सीरीज में 4-0 से सफाया झेलना पड़ा था. 2014 के दौरे पर 3-1 और 2018 में 4-1 से मात मिली थी. हालांकि 2021-22 के दौरे पर एक समय भारत 2-1 से आगे था लेकिन कोविड-19 के चलते आखिरी टेस्ट टल गया और 2022 में खेला गया. इसमें भारत को हार मिली जिससे सीरीज 2-2 से बराबर हो  गई.