इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी खत्म हो चुकी है और हर फ्रेंचाइज ने तकरीबन अपनी टीम तैयार कर ली है. इस बीच भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा जिसमें सबसे ऊपर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर रहे. पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा. वहीं अय्यर को 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने लिया. लेकिन इस बीच जिस एक खिलाड़ी की रकम ने सभी को चौंका दिया वो केकेआर के स्टार बैटर वेंकटेश अय्यर थे. अय्यर को फ्रेंचाइज ने रिकॉर्ड कीमत में खरीदा और कुल 23.75 करोड़ रुपए दिए. ऐसे में इस फैसले पर इंग्लैंड और केकेआर के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन ने सवाल उठाए हैं.
केकेआर ने ज्यादा पैसे दे दिए
मॉर्गन ने कहा कि अय्यर में काफी ज्यादा टैलेंट है और वो ऐसे बैटर हैं जो कहीं भी शॉट खेल सकते हैं. वो कोलकाता नाइट राइडर्स का अहम हिस्सा रहे हैं. हमें इस तरह के खिलाड़ी मिनी नीलामी में देखने को मिलते हैं. लेकिन मेगा नीलामी में मुझे इतनी ज्यादा रकम की उम्मीद नहीं थी. मुझे बिल्कुल यकीन नहीं था कि केकेआर की फ्रेंचाइज उनपर 23.75 करोड़ रुपए लुटा देगी.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने नीलामी के बाद कहा कि, मुझे लगता है कि उन्होंने ज्यादा पैसे दिए हैं. केकेआर और आरसीबी की टीमें भी उन्हें लेने के लिए बरकरार थीं. जब मैंने अय्यर के साथ खेला था तब उन्होंने लीग के भीतर एंट्री की थी. मुझे याद है उन्होंने मुंबई के खिलाफ शतक लगाया था. ये शायद पिछले साल था. ऐसे में केकेआर को उनमें यही ताकत दिखती है.
बता दें कि साल 2024 में केकेआर की टीम आईपीएल की चैंपियन बनी थी. वेंकटेश ने टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था और 46.25 की औसत के साथ कुल 370 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 158.80 की थी.
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले प्लेऑफ में अय्यर ने नाबाद 51 रन ठोके थे और इस तरह केकेआर ने लक्ष्य का पीछा कर लिया था. वहीं फाइनल में 52 रन की पारी खेली थी और टीम को तीसरा खिताब जिताया था. ऐसे में अय्यर से अगले सीजन में भी टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें: