इंडियन प्रीमियर लीग 2025 शेड्यूल को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आई है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई अगले 7 दिनों के भीतर शेड्यूल का ऐलान कर सकती है. आईपीएल के 18वें एडिशन को लेकर पहले ही ये फाइनल हो चुका है कि इसकी शुरुआत 21 मार्च से होगी. हालांकि फैंस को अभी भी शेड्यूल का इंतजार है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. वहीं ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर हो सकती है.
कुल मिलाकर, पिछले एडिशन की तरह आगामी एडिशन में भी दस टीमें भाग लेंगी. ये टीमें हैं चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीतने वाली गत विजेता टीम बनी थी. केकेआर ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अपना तीसरा खिताब जीता और चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बाद टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी सबसे सफल टीम बन गई.
दिल्ली और राजस्थान की टीमें बाहर खेलेंगी मैच
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी में ये भी पता चला है कि दो टीमें ऐसी हैं जो अपने घरेलू मैच घर से बाहर खेलेंगी. ये टीमें दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स हैं. दिल्ली अपने दो घरेलू मैच वाइजैग में खेल सकती है. वहीं राजस्थान की टीम अपनेदो घरेलू मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है.
बता दें कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की गई थी. दो दिवसीय कार्यक्रम में 367 भारतीयों और 210 विदेशी क्रिकेटरों सहित 577 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.