IPL 2025 KKR vs CSK Today Match Toss: आईपीएल 2025 सीजन का 57वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाना है. इस मैच के लिए केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. वेंकटेश अय्यर को बाहर कर दिया गया और उनकी जगह मनीष पांडेय को केकेआर की टीम में शामिल किया गया है. वहीं चेन्नई की टीम में भी दो बड़े बदलाव हुए और शेख रसीद की जगह उर्विल पटेल और सैम करन की जगह डेवोन कॉनवे को जगह दी गई है. सीएसके के लिए बल्लेबाज उर्विल पटेल अब आईपीएल डेब्यू करते नजर आएंगे.
केकेआर के लिए करो या मरो वाला मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उनके लिए आईपीएल 2025 सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा. चेन्नई की टीम अभी तक 11 मैच में सिर्फ दो मुकाबले ही जीत सकी है और उसे नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस लिहाज से सीएसके के लिए आईपीएल 2025 सीजन समाप्त हो चुका है. जबकि केकेआर को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा. केकेआर के तीन मैच बाकी है और वह 11 अंक लेकर छठे स्थान पर काबिज है. उनकी टीम सभी मैच जीतेगी तो 17 अंक पर समाप्त करेगी और प्लेऑफ के लिए दावा पेश कर सकती है.
केकेआर का पलड़ा भारी
वहीं चेन्नई और केकेआर के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें चेन्नई ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है तो केकेआर के नाम उनके सामने 11 जीत हैं. इस लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी है लेकिन वर्तमान फॉर्म के हिसाब से चेन्नई संघर्ष कर रही है और केकेआर भारी पड़ने वाली है.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन :- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोईन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
सीएसके की प्लेइंग इलेवन :- आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.