आईपीएल 2025 में एक मुकाबले के समय और वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल को कोलकाता में मैच होना है. लेकिन रामनवमी की वजह से कोलकाता पुलिस का कहना है कि वह मैच के लिए सिक्योरिटी उपलब्ध नहीं करा पाएगी. ऐसे में इस मैच को लेकर बदलाव देखने को मिल सकता है. स्पोर्ट्स तक को यह एक्सक्लूजिव जानकारी मिली है. आईपीएल जनरल काउंसिल इस मैच को लेकर काम कर रही है.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने क्या बताया
कोलकाता और लखनऊ के बीच 6 अप्रैल को दोपहर में साढ़े तीन बजे से मैच प्रस्तावित है. इसी दिन रामनवमी भी है. इस मौके पर बड़ी झांकियां निकलती है. ऐसे में पुलिस के पास दोहरा काम रहेगा. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट स्नेहाशीष गांगुली ने 18 मार्च को बताया था कि पुलिस अधिकारियों के साथ दो बार बात हुई है. लेकिन उनकी तरफ से हरी झंडी नहीं मिली. पुलिस की तरफ से साफ कहा गया है कि वे सुरक्षा नहीं दे पाएंगे.
आईपीएल 2024 में भी रिशेड्यूल हुआ था कोलकाता मैच
आईपीएल 2024 के दौरान भी कोलकाता में होने वाले एक मुकाबले को रिशेड्यूल किया गया था. तब कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स को 17 अप्रैल को खेलना था लेकिन रामनवमी के चलते यह मुकाबला 16 अप्रैल को खेला गया. इसकी वजह से गुजरात टाइटंस व दिल्ली कैपिटल्स के बीच 16 अप्रैल को होने वाला मैच 17 अप्रैल को कराया था. फिर लखनऊ नगर निगम के चुनावों की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ का मैच 4 मई की जगह 3 मई को खेला गया था. वह मुकाबला भी दोपहर में साढ़े तीन बजे से प्रस्तावित था.