भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए 15 नवंबर को खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने नाम दिए थे. इनमें से एक हजार से ज्यादा के नाम हटा दिए गए हैं. इसमें कुल 574 खिलाड़ियों के नाम हैं जिनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं. अधिकतम 204 खिलाड़ी ही ऑक्शन में टीमों का हिस्सा बन पाएंगे. इनमें भी 70 विदेशी हो सकते हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. लेकिन कई बड़े क्रिकेटर्स हैं जो इस ऑक्शन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इनमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, बेन स्टोक्स, क्रिस वॉक्स, ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि जेम्स एंडरसन पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल होंगे. उन्होंने अपना नाम भेजा था और वे आखिरी लिस्ट का भी हिस्सा हैं. वे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी भी हैं.
आर्चर और वुड के नाम नहीं होना चौंकाता है. अगर ये दोनों इंग्लिश खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं होते हैं तो इनके अगले आईपीएल में भी खेलने पर सवालिया निशान लग सकता है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने पिछले महीने जो नियम जारी किए थे इसमें कहा गया था कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए नाम नहीं देता है तो उसे तीन साल के लिए ऑक्शन में आने से बैन कर दिया जाएगा. वुड और आर्चर दोनों ही पिछले कुछ समय से चोटों से जूझते रहे हैं. आर्चर आखिरी बार आईपीएल में 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे. तब पांच उन्होंने खेले थे. वहीं वुड भी आखिरी बार 2023 में ही आईपीएल खेले थे. तब वे लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. वुड ने तब चार मैच खेले थे और 11 विकेट लिए थे.
आर्चर और वुड के अलावा ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी आईपीएल 2025 ऑक्शन की अंतिम सूची में शामिल नहीं है. वे अभी चोटिल हैं और कम से कम छह महीने तक नहीं खेल पाएंगे. इस वजह से ऑक्शन के लिए उनका नाम नहीं चुना गया. वे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. आरसीबी ने आईपीएल 2024 से पहले उन्हें ट्रेड के जरिए अपने साथ लिया था. जो रूट, क्रिस वॉक्स और इंग्लैंड के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ का भी ऑक्शन की आखिरी लिस्ट में नाम नहीं है.
- Champions Trophy पर पूर्व चेयरमैन ने पाकिस्तानी बोर्ड को सुनाया, भारत का बॉयकॉट करने की बताई कीमत, बोले- ICC से बाहर हो जाओगे और...
- IND vs AUS: विराट कोहली पहली पारी में सस्ते में आउट हुए तो आधे घंटे की नेट्स प्रैक्टिस, फिर ट्रेनिंग जर्सी में ही खेलने उतरे और घंटेभर बैटिंग कर खेली शानदार पारी