आईपीएल ऑक्शन 2025 में रविवार को पहला सेट काफी रोमांचक रहा. पहले सेट के छह में से चार खिलाड़ी 15 करोड़ से ज्यादा में बिके. इतना ही नहीं इस सेट में आईपीएल इतिहास का महारिकार्ड दो बार टूट गया. आईपीएल ऑक्शन 2025 की शुरुआत अर्शदीप सिंह के साथ हुई. भारतीय गेंदबाज को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई. पंजाब ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ में अर्शदीप को अपने साथ फिर से शामिल किया.
- हैदराबाद ने अर्शदीप पर 15.75 करोड़ की बोली लगाई थी, जिस पर पंजाब ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया, मगर हैदराबाद ने बोली को बढ़ाकर सीधे 18 करोड़ कर दिया और पंजाब ने 18 करोड़ की कीमत पर आरटीएम का फिर इस्तेमाल करके उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया.
- अर्शदीप सिंह के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर पर बोली लगी और पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ में खरीदा. इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे, मगर कुछ ही देर बाद ऋषभ पंत ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
- श्रेयस अय्यर के बाद ऑक्शन में उतरे इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ में खरीदा. वो पिछले छह सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे, मगर अब बटलर गुजरात की जर्सी में नजर आएंगे. उनके लिए गुजरात के अलावा राजस्थान, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बोली लगाई थी.
- पहले सेट में चौथे नंबर पर जिस खिलाड़ी पर बोली लगी, वो ऋषभ पंत थे. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा. 20.75 करोड़ की बोली पर पंत के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया था, मगर लखनऊ ने सीधे 27 करोड़ की बोली लगाकर दिल्ली की प्लानिंग पर पानी फेर दिया.
- इन चारों के अलावा पहले सेट में मिचेल स्टार्क और कगिसो रबाडा पर भी बोली लगी. पिछले सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ और रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ में खरीदा.
ये भी पढ़ें :-