IPL 2025 Auction, KL Rahul : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन के दौरान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर जहां जमकर पैसों की बरसात हुई. वहीं केएल राहुल का नाम आने पर तमाम फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिससे राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बन गए हैं. जबकि उनके साथी ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के साथ लखनऊ की टीम में चले गए हैं.
राहुल पर दिल्ली ने शुरू से लगाई बोली
केएल राहुल को आईपीएल 2025 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने रिटेन नहीं किया था. जिससे नीलामी में उनके आरसीबी में जाने की संभावनाएं ज्यादा नजर आ रही थी. लेकिन ऑक्शन के दौरान जब उनका नाम सामने आया तो दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी का साथ नहीं छोड़ा.
दिल्ली ने राहुल के लिए जीती बाजी
दो करोड़ की बेस प्राइस वाले राहुल के लिए तीन फ्रेंचाइजी ने बिडिंग की. सबसे पहले दिल्ली और आरसीबी के बीच बोली लगाई गई. लेकिन 10 करोड़ के पार बोली जाने के बाद आरसीबी ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. उसके बाद चेन्नई की टीम ने एंट्री की लेकिन वह दिल्ली से हार गई. दिल्ली की टीम ने 14 करोड़ की रकम देकर इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल कर लिया.
पंत और अय्यर के मुकाबले राहुल को काफी कम रकम मिली
वहीं ऋषभ पंत को 27 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया. जबकि 26.75 करोड़ की रकम के साथ श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हो गई. लेकिन इन दोनों के मुकाबले केएल राहुल को पिछली रकम से अधिक पैसा भी नहीं मिला. राहुल को आईपीएल 2024 सीजन के लिए 17 करोड़ की रकम के साथ लखनऊ ने अपनी टीम में रखा था. जिससे उनको तीन करोड़ का नुकसान हुआ और वह 14 करोड़ की रकम के साथ दिल्ली के लिए कप्तानी करते भी नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-