IPL 2025: 'जब तक धोनी है तब तक तो...', जहीर खान ने आईपीएल से पहले सभी टीमों को चेताया, इस खतरे से किया आगाह

IPL 2025: 'जब तक धोनी है तब तक तो...', जहीर खान ने आईपीएल से पहले सभी टीमों को चेताया, इस खतरे से किया आगाह
MS Dhoni in frame

Story Highlights:

एमएस धोनी को सीएसके ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

एमएस धोनी आईपीएल 2025 में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं.

एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी.

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे. वे 2008 से इस लीग का हिस्सा हैं और इस बार अनकैप्ड प्लेयर के रूप में उन्हें रिटेन किया गया. सीएसके ने उन्हें चार करोड़ रुपये दिए हैं. धोनी को लेकर पिछले कुछ सीजन में कमाल की दीवानगी देखी गई है. वे जिस भी शहर में खेलने जाते हैं वहां सीएसके को होम ग्राउंड सा ही महसूस होता है. दूसरी टीमों के मैदान में भी चेन्नई को ही समर्थन मिलता है. अब आईपीएल के अगले सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान ने आगे भी ऐसा ही जारी रहने की बात कही है. उन्होंने बाकी नौ टीमों को आगाह कर दिया है कि सीएसके से मुकाबला होने पर फैंस का सपोर्ट धोनी व उनकी टीम को ही मिलेगा.

जहीर ने कहा कि आईपीएल 2025 के दौरान भी मैदानों में धोनी के खेलने पर यलो जर्सियां ही दिखेंगी. उन्होंने 20 मार्च को मीडिया से बात की और इस दौरान उनसे पूछा गया कि लखनऊ में जब सीएसके से टक्कर हो तब नीली समंदर दिखना चाहिए. जहीर ने जवाब में कहा, 'जब तक एमएस धोनी खेल रहे हैं सभी स्टेडियम्स में पीले रंग का दबदबा रहेगा. ऐसा ही रहने वाला है. उन्हें सब पसंद करते हैं. जब तक वह खेल रहे हैं, तब तक ऐसा ही रहेगा.'

धोनी छोड़ चुके हैं सीएसके की कप्तानी

 

धोनी ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी. उनकी जगह अब ऋतुराज गायकवाड़ कमान संभाल रहे हैं. पहले माना जा रहा था कि 2024 का सीजन उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है. वे पिछले कुछ सालों से घुटने में दर्द से भी परेशान थे. लेकिन अब आगामी सीजन से पहले सीएसके की तरफ से जो प्रैक्टिस विजुअल्स सामने आए हैं उनसे लगता है कि धोनी दर्द से उबर चुके हैं. वे कीपिंग भी कर रहे हैं और बल्लेबाजी का अभ्यास भी करते दिखे हैं. मथिशा पथिराना की गेंद पर उनका लगाया एक हैलीकॉप्टर शॉट काफी वायरल है. जिस अंदाज में उन्होंने यह शॉट लगाया है उससे फैंस को धोनी के पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं.