IPL 2025 Purple Cap Holder: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में बड़े बदलाव हुए हैं. गुजरात टाइटंस के साई किशोर 5 पायदान की छलांग लगाकर सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 2.2 ओवर में 20 रन पर दो विकेट लिए. इसी के साथ 5 मैचों में उनके 10 विकेट हो गए हैं. 5 मैचों में 10 विकेट के साथ गुजरात के मोहम्मद सिराज भी एक पायदान ऊपर चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
राजस्थान के खिलाफ उन्होंनें 4 ओवर में 30 रन पर एक विकेट लिए. साई किशोर, मोहम्मद सिराज के बाद पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद और 5वें स्थान पर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या है.चारों गेंदबाजों के बराबर 10 विकेट हैं, मगर साई किशोर बेहतर इकॉनमी के कारण चारों में सबसे आगे हैं. वह तीसरे से 5वें स्थान पर फिसल गए. इस लिसट में 5 मैचों में 11 विकेट के साथ चेन्नई के नूर अहमद टॉप पर हैं. साई किशोर और सिराज दोनों ही उनसे आगे निकलने से चूक गए.
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम को हार के बाद मिली सजा, कप्तान संजू सैमसन पर तो ज्यादा गाज गिरी
पर्पल कैप की रेस