IPL 2025 सीजन का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के मैदान में आठ मई को खेला जा रहा था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनते देख बीसीसीआई ने इस मैच को बीच में ही रोककर आईपीएल 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया था. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ तो अब बीसीसीआई फिर से एक्शन में आ गई और जल्द ही बाकी मैच के लिए शेड्यूल सामने आ जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2025 सीजन के नॉकआउट यानि प्लेऑफ के मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे.
कहां पर होंगे प्लेऑफ के मुकाबले ?
आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ की बात करें तो हैदराबाद के मैदान में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा सकता है. जबकि इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में क्वालीफायर-2 और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल के फाइनल की तारीख 30 मई या फिर एक जून में से कोई एक हो सकती है.
फाइनल के लिए रिजर्व मैदान
आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल अभी तो कोलकाता में खेला जाना है. लेकिन अगर कोलकाता में बारिश के चलते मैदान के हालात काफी खराब हो जाते हैं तो फिर ये फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिफ्ट किया जा सकता है. '
ये भी पढ़ें :-