IPL Auction 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में काटा बवाल, 16 करोड़ के फायदे के साथ इस धाकड़ ऑलराउंडर को बनाया अपना

IPL Auction 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में काटा बवाल, 16 करोड़ के फायदे के साथ इस धाकड़ ऑलराउंडर को बनाया अपना
हार के बाद सैम करन को जीत की बधाई देते एमएस धोनी

Highlights:

IPL Auction 2025: सैम करन को चेन्नई ने खरीदा है

Sam Curran: सैम करन को चेन्नई ने 2.4 करोड़ में खरीदा है

Chennai Super Kings: करने पहले भी चेन्नई के लिए खेल चुके हैं

Chennai Super Kings Players List: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल नीलामी में कमाल कर दिया है. फ्रेंचाइज ने एक ऐसी बोली लगाई जिससे टीम को 16 करोड़ रुपए का फायदा हो गया. हम यहां सैम करन की बात कर रहे हैं. सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.40 करोड़ में खरीद लिया है. करन वही खिलाड़ी हैं जो इससे पहले पंजाब किंग्स के साथ थे और फ्रेंचाइज के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं. सैम करन को लेना चेन्नई के लिए इसलिए भी फायदे का सौदा साबित हुआ क्योंकि पंजाब ने इस खिलाड़ी को पिछली नीलामी में कुल 18.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. 

चेन्नई को 16 करोड़ का नुकसान

सैम करन को पंजाब ने 18.5 करोड़ में खरीदा था. ऐसे में चेन्नई ने उन्हें 2.4 करोड़ में खरीदा. इस लिहाज से उन्हें पिछली नीलामी से 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रतिशत की बात करें तो चेन्नई को 87 प्रतिशत का फायदा पहुंचा है.

क्यों सैम करन 2.4 करोड़ में बिके?

बता दें कि आईपीएल नीलामी के दौरान हर टीम ने विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट तकरीबन पूरे भर लिए हैं. क्योंकि फाइनल कॉम्बिनेशन 4 का ही है. और यही कारण है कि सैम करन को इतने कम पैसे मिले. सैम के साल 2024 सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 13 मैचों में 270 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी औसत 27 की थी और 123.29 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए थे. वहीं इस ऑलराउंडर ने कुल 16 विकेट झटके थे. 

पंजाब किंग्स के लिए सैम करन ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उनकी टीम कुछ खास नहीं कर पाई.  बता दें कि करन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं. सैम करन ने चेन्नई के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनकी घर वापसी हुई है. करन साल 2020 और 2021 में चेन्नई के लिए खेले थे. इस दौरान उन्होंने 23 मैचों में कुल 242 रन ठोके थे. करन ने 22 विकेट भी लिए थे.

चेन्नई की टीम सैम करन को गेंदबाज और बल्लेबाज के रूप में पूरी तरह इस्तेमाल करेगी. 

ये भी पढ़ें:

IPL Mega Auction 2025: पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे समेत इन खिलाड़ियों की फूटी किस्मत, नीलामी में किसी ने नहीं लगाई बोली

क्या ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं, गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच जंग? पर्थ में हार के बाद मिचेल स्टार्क ने कर दिया सबकुछ साफ, कहा- हां हमने...