Sarfaraz- Musheer: सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान की आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में लॉटरी लगी है. इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. मुंबई के क्रिकेटर को 30 लाख रुपए में पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया. ऐसे में पंजाब में शामिल होते ही मुशीर ने अपना पहला रिएक्शन दे दिया है. इंस्टाग्राम पर मुशीर ने कहा कि, पंजाब किंग्स का शुक्रिया अदा कि उन्होंने मुझपर भरोसा किया. मैं काफी ज्यादा खुश हूं और अपना 100 प्रतिशत देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. मैं टीम के लिए मैच जीतने की कोशिश करूंगा.
बता दें कि 19 साल के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के लिए ये पहली नीलामी है. इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. मुशीर ने अब तक अपनी राज्य की टीम के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. वो पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर हैं क्योंकि उनका एक्सीडेंट हो गया था. मुशीर के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड की बात करें तो 9 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 की औसत के साथ कुल 716 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 8 विकेट भी लिए.
मुशीर का करियर
मुशीर उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से कमाल कर दिया. 7 मैचों में इस खिलाड़ी ने 360 रन ठोके. इसमें उन्होंने दो शतक बनाए और कुल 7 विकेट भी लिए. इसके अलावा रणजी फाइनल में शतक ठोकने वाले वो सबसे युवा खिलाड़ी बने और इस तरह उन्होंने सचिन का भी रिकॉर्ड तोड़ा. मुशीर को अगर टीम इंडिया में एंट्री करनी है तो उन्हें आईपीएल में कमाल दिखाना होगा.
सरफराज को नहीं मिला कोई खरीदार
सरफराज खान की बात करें तो सरफराज खान को किसी फ्रेंचाइज ने नहीं खरीदा. आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने का उनका सपना साल 2025 सीजन के लिए टूट गया. सरफराज की बेस कीमत 75 लाख रुपए थी. ऐसे में किसी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. सरफराज ने साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. वहीं उन्होंने साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने आरसीबी के लिए 3 सालों में कुल 25 मैच खेले. इसके बाद वो तीन साल पंजाब में रहे लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. फिर उन्होंने दिल्ली के लिए 10 मैच खेले. 50 मैचों में सरफराज ने 22.50 की औसत और 130.58 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 585 रन ठोके.
ये भी पढ़ें: