IPL Auction 2025 Unsold Player : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए नीलामी समाप्त हो चुकी है. जिसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर जहां जमकर पैसा बरसा. वहीं कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे जिनको खरीदने में किस्सी भी फ्रेंचाइज ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और अब उनका आईपीएल करियर लगभग समाप्त होता नजर आ रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं हैं कि कौन हैं वो 5 खिलाड़ी.
डेविड वॉर्नर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलीया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में भी काफी नाम बना चुके हैं. लेकिन इस बार नीलामी में वॉर्नर को किसी टीम ने नहीं खरीदा. जिससे साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रॉफी जिताने वाले इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर अब समाप्त नजर आने वाला है. 38 साल के हो चुके वॉर्नर आईपीएल के 184 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 6565 रन दर्ज हैं.
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई. 34 साल के हो चुके आईपीएल 2023 और 2024 सीजन में गुजरात की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस बार दिग्गज खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा. जिससे विलियमसन का आईपीएल करियर भी अब समाप्ति की तरफ बढ़ चुका है. विलियमसन के नाम आईपीएल में 79 मैचों में 2128 रन दर्ज हैं.
जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा. जिससे 35 साल के हो चुके जॉनी बेयरस्टो का आईपीएल करियर भी अब समाप्ति की तरफ बढ़ चुका है. जॉनी बेयरस्टो के नाम आईपीएल के 50 मैचों में 1589 रन दर्ज हैं.
शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया के लॉर्ड कहे जाने वाले शार्दुल ठाकुर पर भी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. जिससे मुंबई से आने वाले इस धाकड़ ऑलराउंडर के करियर पर भी तलवार लटकती नजर आ रही है. 33 साल के हो चुके शार्दुल आईपीएल में अभी तक 95 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 94 विकेट दर्ज हैं जबकि बल्ले से 307 रन बनाए हैं.
मयंक अग्रवाल
भारत की टेस्ट टीम का कभी हिस्सा रहने वाले मयंक अग्रवाल को भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा. पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहने वाले 33 साल के मयंक अग्रवाल आईपीएल में अभी तक पांच टीमों से खेलते हुए कुल 127 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 2661 रन दर्ज हैं. जिससे मयंक के आईपीएल करियर पर भी अब तलवार लटकती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें :-