न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन अब संजीव गोयनका वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का हिस्सा बन चुके हैं. इस जानकारी एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने खुद ट्वीट करके दी और बताया कि विलियमसन उनकी टीम के सपोर्ट स्टाफ में अब स्ट्रेटजिक एडवाइजर की भूमिका निभाते नजर आए. इसके बाद से चारों तरफ सवाल उठ गया है कि क्या विलियमसन अब बतौर खिलाड़ी आईपीएल से संन्यास ले लेंगे क्योंकि अब वो मैदान में नहीं बल्कि मैदान से बाहर रणनीति बनाते नजर आएंगे.
केन सुपर जायंट्स फैमिली का हिस्सा रहे हैं और लखनऊ के स्ट्रेटजिक एडवाइजर (रणनीतिक सलाहकार) के रूप में उनकी नई भूमिका में उनका स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. उनकी नेतृत्व क्षमता, रणनीतिक अंतर्दृष्टि, खेल की गहरी समझ और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें टीम के लिए एक अमूल्य इंसान बनाती है.
केन विलियमसन का करियर
35 साल के केन विलियमसन की बात करें तो उन्होंने अभी तक किसी भी तरह के अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. इतना ही नहीं विलियमसन 2026 टी20 वर्ल्ड कप में बतौर खिलाड़ी न्यूजीलैंड की टीम से खेलते हुए नजर सकते हैं. केन के नाम 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2575 रन, 105 टेस्ट मैचों में 9276 रन और 173 वनडे मे उनके नाम 7235 रन दर्ज हैं.
विलियमसन और सुपर जायंटस का कनेक्शन
केन विलियमसन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो साल 2015 से लेकर साल 2022 तक वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे. इसके बाद साल 2023 और साल 2024 में शुभमन गिल वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने. लेकिन 2025 आईपीएल के लिए उनको किसी टीम ने नहीं खरीदा. केन के नाम 79 आईपीएल मैचों में 2128 रन दर्ज हैं और वह साउथ अफ्रीका की एसए टी20 लीग में लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका वाली डरबन सुपर जायंट्स के लिए बीते सीजन आठ मैच खेले थे. अब लखनऊ से जुड़ने के बाद सवाल उठ रहा है कि विलियमसन आईपीएल से जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.