रोहित-विराट को रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले दी बड़ी नसीहत, कहा - भूल जाओ 2027 वर्ल्ड कप और...

रोहित-विराट को रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले दी बड़ी नसीहत, कहा - भूल जाओ 2027 वर्ल्ड कप और...
रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए तैयार

विराट कोहली और रोहित शर्मा को शास्त्री ने दी सलाह

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं. कोहली और रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में रहना चाहेंगे और इसके लिए टेस्ट व टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. इस बीच दोनों खिलाड़ियों को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि वर्ल्ड कप 2027 को पहले तो दोनों खिलाड़ियों को भूल जाना चाहिए और सिर्फ वर्तमान पर फोकस करना चाहिए.

विराट एक चेज मास्टर है और रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर के विस्फोटक बैटर. मेरे ख्याल से इन दोनों में काफी क्रिकेट बाकी है. सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप अभी रन के लिए कितने भूखे हैं और कितने फिट हैं. क्या खेल के प्रति आपका पैशन वैसा ही है? इन दोनों खिलाड़ियों का नुभाव काफी काम आने वाला है.

रवि शास्त्री ने क्या सलाह दी ?

रवि शास्त्री ने आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप 2027 के बारे में भूल जाने को लेकर कहा,

मेरे सीधा फंडा है कि एक बार में एक सीरीज पर फोकस करो. बाकी सब कुछ अभी भूल जाओ क्योंकि अभी बहुत लंबा रास्ता बाकी है.

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर कहर बरपाया, हैट्रिक से चूके

Women World Cup 2025: पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर, इंग्लैंड से मैच धुला