विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया जाते ही 2027 वर्ल्ड कप को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा - फेल तभी होते हैं जब...

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया जाते ही 2027 वर्ल्ड कप को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा - फेल तभी होते हैं जब...
रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया से किया विस्फोटक पोस्ट

विराट कोहली ने 2027 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा हिंट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर एक बड़ा हिंट दिया. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया जाते ही एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया और लिखा कि आप तभी फेल होते हैं जब आप खुद से किसी चीज को छोड़ देते हैं. विराट कोहली के इसी एक्स हैंडल पोस्ट को 2027 वर्ल्ड कप से जोड़कर देखा जा रहा है कि वह गिव अप (हार) नहीं करने वाले और भारत के लिए अगला वर्ल्ड कप खेलने को तैयार हैं.

ऑस्ट्रेलिया से विराट कोहली ने क्या पोस्ट किया ?

विराट कोहली ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप तभी फेल होते हैं जब आप खुद से हार मान लेते हैं. यानि कोहली के इस पोस्ट से साफ है कि वह हार नहीं मानने वाले और टीम इंडिया के लिए कहीं न कहीं वह अगला 2027 वनडे वर्ल्ड कप हर हाल में खेलना चाहते हैं.

वनडे में कितने शतक लगा चुके हैं विराट कोहली ?

विराट कोहली की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने साल 2008 में टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से लेकर अभी तक वो टीम इंडिया के लिए 302 वनडे मैच खेलकर 14181 रन बना चुके हैं. जिसमें कोहली के नाम 51 वनडे शतक भी दर्ज हैं. कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे और इसके अलावा आरसीबी के लिए आईपीएल खेलेंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कब होगी वनडे सीरीज ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से हो रहा है. पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में तो अंतिम वनडे मैच सिडनी के मैदान में होगा. तीन वनडे के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.