KKR 2025 IPL Retention List : श्रेयस अय्यर बाहर, रिंकू सिंह सहित केकेआर ने इन 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन, जानें पूरी लिस्ट

KKR 2025 IPL Retention List : श्रेयस अय्यर बाहर, रिंकू सिंह सहित केकेआर ने इन 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन, जानें पूरी लिस्ट
Shreyas Iyer

Highlights:

IPL 2025, KKR Retention List : केकेआर ने किया रिटेंशन लिस्ट का ऐलान

IPL 2025, KKR Retention List : कप्तान श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह

IPL 2025, KKR Retention List : आईपीएल 2024 सीजन में अपनी कप्तानी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को अब फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है. जबकि एक ओवर में पांच छक्के लगाकर आईपीएल मैच जिताने वाले रिंकू सिंह सहित छह खिलाड़ियों को केकेआर की टीम में शामिल किया है. जिसमें टेस्ट टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शामिल होने वाले हर्षित राणा को भी रिटेन किया गया है. 

केकेआर की रिटेंशन लिस्ट 


आईपीएल 2024 सीजन गौतम गंभीर की मेंटोरशिप और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने अपने नाम किया. अब आईपीएल 2025 सीजन के लिए केकेआर ने सुनील नरेन को रिटेंशन लिस्ट में सबसे आगे रखा. इसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह और हार्षित राणा सहित चार खिलाड़ियों को केकेआर ने रिटेन किया है. 


केकेआर के रिटेन खिलाड़ी :- रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़),  सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़),  हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़)

गंभीर की जगह कौन आया ?


केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम ने रिलीज कर दिया है अब नीलामी में उनका नाम नजर आएगा. गौतम गंभीर के टीम इंडिया का  हेड कोच बनने के बाद केकेआर ने अपनी टीम में ड्वेन ब्रावो को उनकी जगह शामिल किया है. अब केकेआर के लिए अगेल सीजन नया कप्तान बनाना भी एक बड़ा चैलेंज होगा.


केकेआर के पर्स में कितने करोड़ बचे ?

120 करोड़ की कुल रकम से केकेआर ने रिटेंशन में 57 करोड़ खर्च कर दिए हैं. जिससे बाकी टीम को बनाने के लिए केकेआर के पर्स में अब 63 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. नीलामी में अब केकेआर की टीम धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल करके एक मजबूत टीम बनाना चाहेगी. केकेआर की टीम अभी तक तीन बार आईपीएल खिताब (2012,2014, 2024) ने नाम कर चुकी है. 

 

ये भी पढ़ें:

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया के कोच बने

'ये सब करना बंद कर दो', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद केविन पीटरसन ने PCB को लगाई झाड़, सोशल मीडिया पर कह दी बड़ी बात