लाइव

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2025 1st Match: विराट कोहली-फिल सॉल्ट और क्रुणाल पंड्या के दम पर आरसीबी ने डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को धोया, 22 गेंद पहले ही जीत लिया मैच

 KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2025 1st Match: विराट कोहली-फिल सॉल्ट और क्रुणाल पंड्या के दम पर आरसीबी ने डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को धोया, 22 गेंद पहले ही जीत लिया मैच
KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2025 1st Match: विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ शानदार बैटिंग की.

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru IPL 2025 Highlights: आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एकतरफा जीत दर्ज की. उसने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से मात दी. जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने विराट कोहली (59) और फिल सॉल्ट के अर्धशतकों व रजत पाटीदार (34) की आतिशी पारी से 22 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. कोहली ने 56वां आईपीएल अर्धशतक लगाया तो सॉल्ट ने आरसीबी के लिए डेब्यू में फिफ्टी जड़ी. इससे पहले केकेआर ने अंजिक्य रहाणे की 56 रन की पारी से 20 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन बनाए. केकेआर ने पहले 10 ओवर में 107 रन बना लिए थे लेकिन आखिरी 10 में आरसीबी ने बढ़िया बॉलिंग की और 67 रन ही खर्च किए. इस दौरान केकेआर ने सात विकेट गंवाए. आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने सर्वाधिक तीन शिकार किए.

इससे पहले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. बेंगलुरु ने इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार को नहीं खिलाया है. उन्हें इंपैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में भी जगह नहीं मिली. आईपीएल 2025 के पहले मैच से पहले शाहरुख खान, श्रेया घोषाल, करण ओजला और दिशा पाटनी ने ओपनिंग सेरेमनी में रंग जमाया. इस दौरान आईपीएल के 18 साल होने पर केक भी काटा गया. विराट कोहली और रिंकू सिंह ने इस दौरान शाहरुख के साथ डांस भी किया.

लाइव ब्लॉग खत्म