KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया एक बदलाव, देखिए प्लेइंग इलेवन

KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया एक बदलाव, देखिए प्लेइंग इलेवन
KKR vs SRH

Highlights:

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का सनराइजर्स हैदराबाद पर पलड़ा भारी रहा है.

केकेआर और हैदराबाद ने 28 मुकाबले आपस में खेले हैं जिनमें से 19 में कोलकाता जीता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में तीन बार हैदराबाद को धूल चटाई थी.

KKR vs SRH: आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला है. 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में यह मैच है. इसमें हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी. उन्होंने टीम में दो बदलाव किए और सिमरजीत सिंह व कामिंडु मेंडिस को शामिल किया. मेंडिस पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. वहीं कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली को लिया है.

आईपीएल 2025 में हैदराबाद और कोलकाता दोनों ने अभी तक तीन-तीन मुकाबले खेले हैं और इनमें एक जीत मिली है. हैदराबाद बेहतर नेट रन रेट के चलते आठवें नंबर पर है तो कोलकाता सबसे नीचे 10वें पर है. केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को हराया तो उसे मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार मिली है. हैदराबाद ने राजस्थान को मात दी थी और उसे दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने हराया है. 

KKR vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

हैदराबाद और कोलकाता के बीच आईपीएल में अभी तक 28 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 19 केकेआर ने जीते हैं जबकि नौ में हैदराबाद विजेता बना है. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों को देखा जाए तो इनमें से चार में कोलकाता जीता है और महज एक में ही हारा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन

 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा,  वरुण चक्रवर्ती.

इंपैक्ट प्लेयर्स- मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रॉवमैन पॉवेल, लवनीत सिसोदिया.