IPL 2025 Auction, KL Rahul : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया. केएल राहुल का नाम अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में नजर आएगा और 24 या फिर 25 नवंबर को होने वाली मेगा नीलामी में उनको नई टीम के साथ करोड़ों की रकम भी मिल सकती है. इन सबके बीच केएल राहुल ने अब लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने व अपने नए टारगेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
केएल राहुल की LSG के मालिक से हुई बहस
दरअसल, साल 2022 आईपीएल सीजन से केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. लेकिन बीते सीजन लखनऊ की टीम को जब सनराइजर्स हैदराबाद के सामने हार मिली. उसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका की मैदान में केएल राहुल से काफी तीखी बातचीत हुई थी. इस बहस के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि राहुल अब लखनऊ की टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं. जबकि एक इंटरव्यू में राहुल अपने घरेलू शहर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने की इच्छा जाहिर की थी.
केएल राहुल ने क्या कहा ?
केएल राहुल ने अब लखनऊ का साथ छोड़ने को लेकर स्टारस्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
मैं नई और फ्रेश शुरुआत करना चाहता था. मैं कुछ ऑप्शन तलाशना चाह रहा हूं. जहां पर मैं जाकर आजादी से खेल सकूं और टीम का माहौल भी थोड़ा हल्का हो. कभी-कभी आपको बस आगे बढ़ना होता है और खुद के लिए कुछ अच्छा करना होता है.
टी20 टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं राहुल
राहुल ने आगे कहा,
मैं काफी समय से टी20 टीम इंडिया बाहर चल रहा हूं. मैं जानता हूं कि मैं कहां पर स्टैंड करता हूं और वापसी के लिए मुझे क्या करना है. इस आईपीएल सीजन में मैं चाहता हूं कि मुझे उस तरह का प्लेटफॉर्म मिले. जिससे मैं अपने क्रिकेट को जाकर एंजॉय कर सकूं. मेरा लक्ष्य यही है कि मुझे टी20 टीम इंडिया में फिर से वापसी करनी है.
ये भी पढ़ें :-