LSG vs RCB Predicted Playing XI: बेंगलुरु में होगी जॉश हेजलवुड की एंट्री, फिर से कप्तान बन सकते हैं पाटीदार, लखनऊ बिना रनमशीन के खेलेगा!

LSG vs RCB Predicted Playing XI: बेंगलुरु में होगी जॉश हेजलवुड की एंट्री, फिर से कप्तान बन सकते हैं पाटीदार, लखनऊ बिना रनमशीन के खेलेगा!
Rishabh Pant, Virat Kohli (PTI Photo)

Story Highlights:

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर है.

बेंगलुरु अभी आईपीएल अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.

LSG vs RCB Predicted Playing XI: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है तो उसके पास पाने और खोने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. लेकिन आरसीबी के पास टॉप-2 टीम में शामिल होने का सुनहरा मौका रहेगा. इस मुकाबले को जीतते ही वह पंजाब किंग्स के साथ टॉप-2 में शामिल हो जाएगी. इससे उसके पास भी फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके रहेंगे. ऐसे में इस जरूरी मुकाबले से पहले आरसीबी के लिए अच्छी बात है कि उसकी ताकत बढ़ने जा रही है.

जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने इस एक शख्स की जमकर की तारीफ, कहा- बेहद आसान होता है एक दूसरे को छुरा घोंपना

बेंगलुरु इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को शामिल करेगी. वह फिट भी हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद वापस भी आ गए हैं. वे इस मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल के इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. हेजलवुड के प्लेइंग इलेवन में आने पर लुंगी एनगिडी बाहर हो जाएंगे जो वैसे भी नहीं खेल पाते. वे साउथ अफ्रीका की डब्ल्यूटीसी फाइनल की टीम में है. इसकी तैयारी के लिए वे इंग्लैंड जाएंगे. देखना होगा कि क्या रजत पाटीदार लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में कप्तान करते हुए दिखेंगे? उन्हें अंगुली में चोट लगी थी. आरसीबी ने पिछला मैच जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था उसमें जितेश शर्मा ने कप्तानी संभाली थी. 

IND vs ENG: भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल, 4 टीम इंडिया, 67 दिन और 24 मैच, टेस्ट से लेकर टी20 तक खूब जमेगा रंग

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में कौनसे बदलाव होंगे?

लखनऊ की बात की जाए तो एडन मार्करम शायद बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे. वे भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के चलते वापस जा रहे हैं. अगर वे उपलब्ध नहीं हुए तब लखनऊ को ओपनिंग साझेदारी में बदलाव करना होगा. मार्करम ने इस सीजन बढ़िया खेल दिखाया है. उन्होंने लखनऊ के लिए 13 मैचों में 445 रन आईपीएल 2025 में बनाए हैं. मार्करम के जाने पर लखनऊ ओपनिंग में कप्तान ऋषभ पंत को भेज सकती है और डेविड मिलर को शामिल कर सकती है. इसके अलावा युवा खिलाड़ी अर्शिन कुलकर्णी को आजमाया जा सकता है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन (RCB Predicted Playing XI)

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जॉश हेजलवुड.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (LSG Predicted Playing XI)

ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल मार्श, निकोलस पूरन,आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आवेश खान, आकाश दीप, विल ओ'रॉर.