पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 के दौरान टीम के जबरदस्त माहौल का क्रेडिट कप्तान श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पोंटिंग को दिया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद कहा कि दोनोंने टीम की संस्कृति को पूरी तरह से बदल दिया. वे सभी के साथ एक जैसा बर्ताव करता है. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचते हुए 11 साल के सूखे को खत्म किया. आखिरी बार यह टीम 2014 में प्लेऑफ में पहुंची थी और फिर फाइनल में गई थी. पंजाब ने 26 मई को अपने आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई को सात विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर जगह बना ली. इससे उसके टॉप-2 में रहते हुए प्लेऑफ में खेलने का रास्ता साफ हो गया.
शशांक ने टीम के माहौल को लेकर कहा, 'श्रेयस काफी करीबी दोस्त है. मैं उसे पिछले 10-15 साल से जानता हूं. ईमानदारी से कहूं तो उसकी कप्तानी में खेलना मेरे लिए सबसे अच्छा रहा है. जिस तरह से उसने सभी को आजादी है उसकी तारीफ होनी चाहिए. मुझे ही नहीं बल्कि सभी को उसने ऐसा करने की आजादी है. इनमें खिलाड़ियों से लेकर सपोर्ट स्टाफ, कॉन्टेंट टीम, मीडिया टीम सब शामिल है. और जिस तरह से उसने पंजाब किंग्स में एक कल्चर तैयार है जिसमें हम सब एक दूसरे को पसंद करते हैं, एक दूसरे की परवाह होती है. वह रिकी (पोंटिंग) सर और श्रेयस का पहले दिन से ही प्रमुख कदम था. मीटिंग में बता दिया था कि हमें एक कल्चर चाहिए जहां हम एक दूसरे की चिंता करें.'
शशांक ने आगे कहा,
पोटिंग ने टीम का कल्चर बदला है, हमारा माइंडसेट बदला है, हमारे विश्वास को बदला है. इसलिए इन सब बातों का क्रेडिट उन्हें जाना चाहिए. क्योंकि निश्चित रूप से उन्होंने खेल को लेकर हमारे नजरिए में फर्क पैदा किया है. पहले ही दिन उन्होंने और श्रेयस ने हमें कह दिया था कि वे हमारी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और हमारी बस के ड्राइवर के साथ एक जैसा बर्ताव करेंगे. उन्होंने इस बात को साबित किया. यह किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी बात है.
IPL 2025 में दुनियाभर के धुरंधरों पर भारी पड़ गए भारत के ये नौसिखिए खिलाड़ी, आतिशी खेल से गर्दा उड़ाया
शशांक बोले- पंजाब को हर मैच में मिला नया हीरो
शशांक ने बताया कि इस सीजन में उनकी टीम को हर मैच में एक नया हीरो मिला है. इसी का नतीजा है कि टीम प्लेऑफ में पहुंची है. उन्होंने कहा, 'जब आप सभी 14 लीग मैच देखेंगे तो हर मैच में एक नया चेहरा, नया हीरो दिखा है. किसी दिन श्रेयस ने अच्छा किया. आज जॉश (इंग्लिस) और प्रियांश (आर्य) ने कमाल किया. कभी प्रभ (प्रभसिमरन), किसी दिन अर्श (अर्शदीप सिंह). इसलिए यह टीम की एकजुट कोशिश है. जब आप टॉप- दो में हैं तो सबसे जरूरी चीज यह है कि कोई एक या दो हीरो नहीं है. आपके पास 11-12 या छह-सात हीरो हैं. इसलिए हमारी टीम के पास छह-सात हीरो हैं. उम्मीद है कि फाइनल में हम मिलकर प्रदर्शन करेंगे और खिताब जीतेंगे.'