चोट से लौटे मयंक यादव की स्पीड में आई गिरावट ने बढ़ाई चिंता, जहीर खान जवाब देने उतरे, बोले- टीम में आ गया था लेकिन...

चोट से लौटे मयंक यादव की स्पीड में आई गिरावट ने बढ़ाई चिंता, जहीर खान जवाब देने उतरे, बोले- टीम में आ गया था लेकिन...
मयंक यादव (फोटो- पीटीआई)

Story Highlights:

मयंक यादव ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 143 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकी.

मयंक यादव ने वापसी वाले मुकाबले में ज्यादा जोर स्लोअर गेंदों पर ही रखा.

मयंक यादव ने अक्टूबर 2024 के बाद कोई मैच खेला.

तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2025 के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से वे मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरे. इस मुकाबले में उन्होंने दो विकेट चटकाए लेकिन उनकी स्पीड में आई गिरावट किसी से छुपी नहीं रही. उनकी सबसे तेज गेंद 143 किलोमीटर प्रतिघंटे के करीब रही. मयंक ने वापसी वाले मुकाबले में ज्यादा जोर स्लोअर गेंदों पर ही रखा. पिछले सीजन जब उन्होंने डेब्यू किया था तब उनकी गेंदबाजी लगातार 150 से ऊपर की रफ्तार पर रही थी. लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान ने मयंक की गेंदों की रफ्तार में आई गिरावट पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद खेलने के चलते ऐसा हुआ. जैसे-जैसे वे खेलेंगे वैसे-वैसे स्पीड बढ़ती जाएगी.

जहीर ने मयंक की स्पीड से जुड़े सवाल पर कहा, ‘इंतजार लंबा था और इतने महीनों के बाद खेल रहे किसी भी व्यक्ति के लिए खेल में वापसी करने में दिक्कत होती है जिसे गेंदबाज के तौर पर पार करना होता है. जिस तरह से उसने गेंदबाजी की, मुझे उस पर खुशी है. वह खेल में बना रहे और यह जरूरी है. वह (पूरे) 20 ओवर तक मैदान पर रहा. उसने चार ओवर गेंदबाजी की है. उसका प्रदर्शन और बेहतर होने वाला है. जैसे-जैसे वह और खेलेगा, उसकी स्पीड बेहतर होती जाएगी, मैं इसे इसी तरह देख रहा हूं.’

जहीर खान ने मयंक की वापसी का प्लान बताया

 

मयंक अक्टूबर 2024 में भारत-बांग्लादेश सीरीज के बाद से नहीं खेल पाए थे. पीठ में चोट के चलते वे खेल से दूर हो गए. जहीर खान ने मयंक की वापसी के बारे में कहा कि लखनऊ की टीम उसे वापसी कराने को लेकर जल्दबाजी में नहीं थी. उन्होंने कहा, 'वह टीम में आ गया था लेकिन हम अपना समय ले रहे थे जिससे कि उसके आसपास आरामदायक माहौल बनाया जा सके. मुझे पता है कि तेज गेंदबाजी आसान नहीं रहती है. इस फॉर्मेट में तो और भी मुश्किल होती है जहां बल्लेबाज पूरे दम से खेलते हैं. मुझे खुशी है कि खेल का हिस्सा बनते हुए वापस आया. एक बाधा दूर हो गई, उम्मीद है कि जिस तरह का शेड्यूल है उससे रिकवर होने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.'