ऋषभ पंत की टीम को मिली बड़ी राहत, IPL 2025 में इंजरी के बावजूद खेलेगा ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर, रखी ये बड़ी शर्त

ऋषभ पंत की टीम को मिली बड़ी राहत, IPL 2025 में इंजरी के बावजूद खेलेगा ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर, रखी ये बड़ी शर्त
मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ

Highlights:

आईपीएल का 22 मार्च से होगा आगाज

ऋषभ पंत की लखनऊ से खेलने को तैयार मिचेल मार्श

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बैक इंजरी के चलते पूरी तरह से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल मार्श अब ऋषभ पंत वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स से खेलने को तैयार हैं. हालांकि मार्श सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे और वह बैक इंजरी से पूरी तरह ठीक नहीं होने के कहते लखनऊ के लिए गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. जिसके चलते मार्श जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से रवाना होंगे और 18 मार्च तक वह टीम के ट्रेनिंग कैम्प से जुड़ जाएंगे. 


मिचेल मार्श ने शुरू की बैटिंग


33 साल के मिचेल मार्श भारत के खिलाफ घर पर खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान भी चोट से परेशान थे. इसके बाद श्रीलंकाई दौरे पर वनडे सीरीज से भी वह बाहर हो गए थे. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह ऑस्ट्रेलियाई टीम से नहीं जुड़ सके थे. मार्श को लेकर जानकारी सामने आई कि फरवरी माह में वह बैक स्पेशलिस्ट से मिले और रिकवरी करने के बाद पिछले कुछ सप्ताह से उन्होंने बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है. जिसके बाद उनको आईपीएल में सिर्फ बैटिंग करने की अनुमति मिल गई है. लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने इस खिलाड़ी को नीलामी में 6.5 करोड़ की भारी भरकम रकम से शामिल किया था. अब वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर के अंडर आईपीएल खेलते नजर आएंगे. क्योंकि लैंगर ही लखनऊ के हेड कोच हैं. 

मिचेल मार्श का आईपीएल करियर 


मिचेल मार्श की बात करें तो साल 2022 से वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.लेकिन इंजरी के चलते दिल्ली के लिए वह ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हुए. मार्श ने पिछले सीजन दिल्ली के लिए चार मैच खेले और सिर्फ 61 रन ही बना सके. इसके अलावा मार्श अभी तक आईपीएल के 42 मैचों में 665 रन बना चुके हैं और उनके नाम 37 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

IPL इतिहास के पांच बड़े विवाद, 18 सालों में थप्पड़ कांड, फिक्सिंग और सट्टेबाजारी से लगे काले दाग

'मेरे टकले में गेंद मारी तो...', जोफ्रा आर्चर के सामने स्कूप शॉट खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने खोला बड़ा राज, कहा - 'मेरा दिमाग घूम गया था'