क्या एमएस धोनी को नहीं पसंद है सुनील गावस्कर का मजाकिया अंदाज, पूर्व कप्तान बोला- जब उन्होंने खिताब जीत के बाद मुझे ऑटोग्राफ...

क्या एमएस धोनी को नहीं पसंद है सुनील गावस्कर का मजाकिया अंदाज, पूर्व कप्तान बोला- जब उन्होंने खिताब जीत के बाद मुझे ऑटोग्राफ...
गावस्कर को ऑटोग्राफ देते एमएस धोनी

Highlights:

धोनी ने सुनील गावस्कर को ऑटोग्राफ देने को लेकर अहम खुलासा किया है

धोनी ने कहा कि जब उन्होंने कह दिया तो मुझे देना ही था

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में घर पर सीजन का अपना आखिरी मुकाबला खेला था और इस दौरान विरोधी टीम केकेआर को हराया था. जीत के बाद धोनी ने हर फैन का शुक्रिया अदा किया था. धोनी ने पूरी टीम के साथ स्टेडियम का चक्कर लगाया था और फैंस के सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद किया था. धोनी जब टीम के साथ विक्ट्री लैप ले रहे थे तब उनकी मुलाकात भारत के लेजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ भी हुई थी. गावस्कर तब कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे. ऐसे में उन्होंने एमएस धोनी से ऑटोग्राफ मांगी और धोनी ने उनके शर्ट पर ऑटोग्राफ दे दी.

दो दिग्गज कप्तानों का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था. गावस्कर ने इस पल को लेकर अहम खुलासा किया था. लेकिन इस बीच धोनी ने भी आखिरकार बता दिया कि उस दौरान उन्हें कैसा लगा था. 

मैं ऑटोग्राफ के लिए उन्हें मना नहीं कर सकता था

जियोहॉटस्टार के साथ बातचीत में जब धोनी से गावस्कर को ऑटोग्राफ देने वाले पल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वो पल मेरे दिल के बेहद करीब है. जब उन्होंने मुझसे ऑटोग्राफ मांगा तो मैंने कहा कि हां ये किया जाना चाहिए. गावस्कर को लेकर धोनी ने आगे कहा कि, वो खेल के महान खिलाड़ी रह चुके हैं. जब मैं क्रिकेट खेला करता था तब कुछ खिलाड़ियों का बोलबाला था जिसमें सनी भाई भी थे. खासकर तब जब वो वेस्टइंडीज की गेंदबाजी यूनिट का सामना करते थे. उस दौरान वो एक या दो तेज गेंदबाजों के खिलाफ नहीं खेलते थे, बल्कि उस समय तो सभी गेंदबाज खतरनाक होते थे. 

धोनी ने आगे कहा कि, इस जेंटलमैन गेम में आपको निडर होना होता है. आपके पास ताकत होनी चाहिए. हम सभी को डर लगता है लेकिन जहां आप डर गए वहां फिर आप अपनी हिम्मत खो देते हो.  उनको देखकर लगता है कि मैं मैदान पर अच्छा कर रहा हूं क्योंकि वो खुश होते हैं. मैंने भी गलतियां की हैं लेकिन ज्यादा नहीं. 

मुझे गावस्कर का मजाकिया अंदाज पसंद है

धोनी ने अंत में कहा कि कई बार गावस्कर मजाकिया अंदाज में रहते हैं और मुझे ये पसंद है. हम उनकी इज्जत करते हैं और वो हम सभी के लिए प्रेरणा हैं. इंटरनेशनल क्रिकेटर्स खासकर भारतीय क्रिकेटर्स से यही उम्मीद होती है. भारत में क्रिकेट को कितनी इज्जत मिलती है ये सभी जानते हैं.

'मेरा सेलेक्शन नहीं होना है', धोनी ने टीम में क्यों छोड़ दी है अपनी बैटिंग पोजिशन, मुंबई मुकाबले के बाद कर दिया खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स की नाक में दम करने वाले मुंबई के युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर को अंबानी से मिला खास तोहफा, VIDEO