चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पिछले कुछ सीजन से निचले क्रम में बैटिंग कर रहे हैं. धोनी जानते हैं कि अगर वो अपनी बैटिंग पोजिशन पर खेलते हैं तो वो अटैक कर सकते हैं लेकिन माही लगातार दूसरे बल्लेबाजों को ये मौका दे रहे हैं. इस बीच मुंबई पर जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान दो बड़े कारण बता दिए हैं कि आखिर उन्होंने अपनी बैटिंग पोजिशन क्यों छोड़ी.
घुटने की दिक्कत से परेशान थे धोनी
आईपीएल 2023 के दौरान धोनी घुटने की दिक्कत से परेशान थे. धोनी को प्रैक्टिस के दौरान घुटने पर कैप पहनते हुए देखा गया था. इस दौरान उन्होंने पूरा सीजन चोट के साथ खेला. सीजन खत्म होने के बाद उन्होंने सर्जरी भी कराई. लेकिन इसके बाद धोनी ज्यादा तेजी से दौड़ नहीं पा रहे थे. यही कारण है कि उन्होंने खुद को निचले क्रम में शिफ्ट कर लिया है.
आईपीएल 2024 टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले खेला गया था. इस दौरान धोनी चाहते थे कि रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप में कमाल करें. इसलिए धोनी ने इन दोनों क्रिकेटर्स को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए. और यही कारण था कि इस दौरान भी उन्होंने निचले क्रम में बैटिंग की.
टीम के लिए जो भला हो वो सही है
इस बीच धोनी ने जियोहॉटस्टार के साथ इंटरव्यू में कहा कि, साल 2023 में मुझे घुटने की दिक्कत थी. साल 2024 में मैंने इसे मैनेज कर लिया. इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम का चयन होना था. ऐसे में अगर हमारी टीम देखेंगे यानी की रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे तो दोनों ही टूर्नामेंट खेलने वाले थे. ऐसे में मैं चाहता था कि दोनों को ज्यादा से ज्यादा मौका दूं.
धोनी ने आगे कहा कि, मेरा सेलेक्शन नहीं होना है. वो लोग अच्छा कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने से फ्रेंचाइज को नुकसान हो रहा है. अगर हर खिलाड़ी जिम्मेदारी ले रहा है और दबाव झेल रहा है तो इसमें गलत क्या है. यही सोच मेरी भी है. लेकिन अगर वो अच्छा नहीं करेंगे तब फैसला लिया जाएगा. लेकिन अगर फैसला सभी के हक में रहता है तो इससे बेहतर क्या ही होगा.