शेख रशीद को एमएस धोनी ने क्यों दिया मौका, LSG को हराने के बाद किया खुलासा, बोले- मैंने जब नेट्स...

शेख रशीद को एमएस धोनी ने क्यों दिया मौका, LSG को हराने के बाद किया खुलासा, बोले- मैंने जब नेट्स...
बैटिंग में एक्शन में शेख रशीद

Story Highlights:

एमएस धोनी ने शेख रशीद की तारीफ की है

धोनी ने कहा कि उन्होंने हमें नेट्स में काफी प्रभावित किया

IPL 2025: बेंच पर दो सीजन बिताने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बैटर शेख रशीद को आखिरकार लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. फ्रेंचाइज के लिए ये तीसरा ओपनिंग कॉम्बिनेशन था. ऐसे में रशीद ने कमाल किया और रचिन रवींद्र के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की. हालांकि वो ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 19 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गए. 

ये भी पढ़ें :- IPL के इतिहास में इन तीन फील्डर्स का जवाब नहीं, धोनी भी लिस्ट में शामिल

रशीद को इसलिए भी मौका नहीं मिला क्योंकि फ्रेंचाइज अनुभवी खिलाड़ियों को पहले खिलाना चाहती थी. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को इसके चलते काफी ट्रोल भी किया गया. रशीद से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को खिलाया गया. गायकवाड़ की भी कहानी ऐसी ही थी. उन्हें दो सीजन के लिए बेंच पर रखा गया था. वहीं इससे पहले भी आर साई किशोर, बाबा अपराजित फ्रेंचाइज के साथ रहे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. 

धोनी ने की रशीद की तारीफ

चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले 6 मैचों में सिर्फ एक जीत मिली. ऐसे में रशीद को लेकर एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा कि, उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. वो पिछले कुछ सालों से हमारे साथ हैं. पिछले साल भी हमने उसमें सुधार देखा था. लेकिन इस साल उसने नेट्स में काफी तगड़ी बल्लेबाजी. उसने स्पिनर्स और पेसर्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. ऐसे में मुझे लगा कि मुझे अब बदलाव करना चाहिए क्योंकि हम एक ही चीज कर रहे थे और नतीजा भी हमें वही मिल रहा था. 

बता दें कि जब तक रशीद क्रीज पर रहे उन्होंने कुछ क्लासिक शॉट्स लगाए. उनकी टाइमिंग बेहतरीन थी. धोनी ने आगे कहा कि, ये सिर्फ शुरुआत है. वो अपने शॉट्स से डोमिनेट कर सकते हैं. उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं.

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने सात विकेट पर 166 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत ने 49 गेंदों पर 63 रन बनाकर लखनऊ के लिए टॉप स्कोरर रहे, जबकि सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाए. जवाब में, चेन्नई ने तीन गेंद शेष रहते 167 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें दिग्गज एमएस धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 22 गेंदों पर 37 रन बनाए. यह सीएसके की पिछले छह मैचों में पहली जीत थी.

CSK की टीम से अश्विन क्या अब बाहर रहने वाले हैं? धोनी ने जीत के बाद कहा - हमारी गेंदबाजी बेहतर है तो...

'मैं दो बार बॉलिंग के लिए पिच पर आया लेकिन पंत...', धोनी के सामने LSG के कप्तान ने स्पिनर बिश्नोई का क्यों नहीं थमाई गेंद? अब खुला बड़ा राज