Ravi Bishnoi Statement: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आख़िरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत का रास्ता तलाश ही लिया. लगातार पांच मैचों में हार के बाद चेन्नई ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को पांच विकेट से हराया. इसके साथ ही चेन्नई ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली. चेन्नई के लिए अंत में धोनी ने 11 गेंद में 26 रन की नाबाद पारी खेली और टीम के लिए मैच को फिनिश किया. इस तरह धोनी के अंत में आने पर लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने स्पिनर रवि बिश्नोई को गेंद नहीं थमाई तो फैंस ने सवाल खड़े कर दिए. बिश्नोई को गेंदबाजी क्यों नहीं मिली, इस पर उन्होंने खुद बड़ा राज खोला.
रवि बिश्नोई ने बताया क्यों नहीं मिला ओवर ?
चेन्नई के कप्तान धोनी जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो 16, 17 और 19वां ओवर आवेश खान व शार्दुल ठाकुर ने मिलकर फेंका. इनकी गेंदों पर धोनी और शिवम दुबे ने आसानी से शॉट्स लगाए और लखनऊ को हार मिली. अब धोनी के सामने स्पिनर नहीं लगाने के सवाल पर रवि बिश्नोई ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
मैं दो बार विकेट पर आया लेकिन शायद उसके (ऋषभ पंत) दिमाग में कुछ अलग प्लान था. वह शायद कुछ और करना चाहते थे... मेरे हिसाब से एक कप्तान बेहतर देख सकता है और स्टंप के पीछे से वह स्थिति को बेहतर ढंग से समझ सकता है. इसलिए मेरे हिसाब से उसने वही निर्णय लिया जो बेहतर लगा.
वहीं ऋषभ पंत ने बिश्नोई से गेंदबाजी नहीं कराने को लेकर कहा,
मैंने कई खिलाड़ियों से चर्चा की, लेकिन हम उन्हें (बिश्नोई) गेंदबाजी देने पर सहमत नहीं हो सके. आज ऐसा (उनका आखिरी ओवर फेंकना) नहीं हुआ. पावरप्ले में गेंदबाजी करना हमारे लिए चिंता का विषय रहा है, लेकिन हम चीजों को वापस ला सकते हैं. एक टीम के तौर पर हम हर मैच से पॉजिटिव चीजें लेना चाहते हैं और हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं.
चेन्नई ने पांच विकेट से जीता मैच
वहीं मैच की बात करें तो ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के लिए 49 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 63 रन की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई के लिए अंत में शिवम दुबे ने 37 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 43 रन की पारी खेली. जबकि धोनी ने 11 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 26 रन बनाए. जिससे चेन्नई ने लखनऊ को पांच विकेट से हराया और सातवें मैच में दूसरी जीत दर्ज की.