पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को लीगल नोटिस भेजे जाने की खबर है. उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जाने के चलते नोटिस दिया गया है. कॉर्बिन बॉश को पीएसएल 2025 के लिए पेशावर जल्मी ने चुना था. लेकिन जब मुंबई इंडियंस की स्क्वॉड से लिजाड विलियम्स बाहर हुए तो बॉश को चुन लिया गया और वह इस फ्रेंचाइज से जुड़ गया. इस कदम ने पाकिस्तानी बोर्ड को बौखला दिया. उसने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर अनुबंध की बाध्यताओं को तोड़ने का आरोप लगाया है और सफाई मांगी है.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, बॉश को अनुबंध की शर्तों को तोड़ने के आरोप में नोटिस दिया गया है. उनके एजेंट के जरिए नोटिस भेजा गया है. बॉश से कहा गया है कि वह अपने कदम को लेकर सफाई दें. इस खिलाड़ी को 13 जनवरी को लाहौर में हुए प्लेयर ड्राफ्ट में डायमंड कैटेगरी में पेशावर ने चुना था. कॉर्बिन बॉश पहली बार पीएसएल में चुने गए थे. वे इससे पहले कभी इस लीग का हिस्सा नहीं बने थे. वे अभी तक साउथ अफ्रीका टी20, कैरेबियन प्रीमियर लीग और म्जांसी सुपर लीग में खेले हैं. आईपीएल में वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं. 2022 में बतौर नेट बॉलर में वे इस टीम के साथ थे. फिर ऑस्ट्रेलियाई बॉलर नाथन कुल्टर नाइल चोट के चलते बाहर हुए तो बॉश को उनकी जगह लिया गया था.
कॉर्बिन बॉश का कैसा है टी20 करियर
बॉश बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अभी तक 86 टी20 मुकाबले खेले हैं और 8.38 की इकॉनमी से 59 विकेट लिए थे. साथ ही 113.33 की स्ट्राइक रेट से 663 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में उन्होंने एमआई फ्रेंचाइज की केप टाउन टीम के साथ फरवरी 2025 में खिताब जीता था. तब उन्होंने सात पारियों में 8.68 की इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए थे. वे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल हुए थे लेकिन तब किसी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई थी. बॉश के आने से मुंबई इंडियंस के पास तीन पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हो जाएंगे. उनके अलावा हार्दिक पंड्या और राज बावा पहले से ही मौजूद हैं.