Mumbai Indians Squad 2025 IPL Mega Auction 2025: हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2024 सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. ऐसे में अंबानी की मुंबई ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में एक से एक कमाल के खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस टीम की मदद से मुंबई इंडियंस साल 2025 सीजन में अपनी ट्रॉफी की संख्या को 5 से बढ़ाकर 6 करना चाहेगी. मुंबई इंडियंस की टीम जेद्दा में हुई नीलामी में 45 करोड़ रुपए के साथ उतरी थी. आईपीएल का ऑक्शन शाम को साढ़े तीन बजे शुरू होते ही आपको सबसे पहले टीम की अपडेट्स यहां पर मिल जाएगी.
मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन:
हार्दिक पंड्या- 18 करोड़
रोहित शर्मा- 16.30 करोड़
जसप्रीत बुमराह- 18 करोड़
सूर्यकुमार यादव- 16.35 करोड़
तिलक वर्मा- 8 करोड़
IPL Auction 2025 में Mumbai Indians ने इन खिलाड़ियों को खरीदा:
मुंबई इंडियंस का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस की फैन फॉलोइंग और ब्रैंड वैल्यू काफी ज्यादा है. मुंबई इंडियंस साल 2011 चैंपियंस लीग टी20 की चैंपियन है. टीम ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 31 रन से हराया था. वहीं टीम ने अपना पहला आईपीएल खिताब साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में 23 रन से हराकर जीता था. इसके बाद दूसरा चैंपियंस लीग टाइटल उसके अगले साल राजस्थान को हराकर जीता था. टीम ने अपना दूसरा आईपीएल खिताब साल 2015 में चेन्नई को हराकर जीता. टीम ने साल 2017 में तीसरा, साल 2019 में चौथा और साल 2020 में 5वां खिताब जीता. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच मार्क बाउचर हैं. टीम की तरफ से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित हैं जबकि टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए हैं.