सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज विस्फोटक खेल के जरिए आईपीएल में गर्दा उड़ाए हुए हैं. जिस भी मुकाबले मे उतरते हैं रनों की बारिश कर देते हैं और विरोधी टीम नेस्तनाबूद हो जाती है. इस तरह के खेल ने तो हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को भी डरा दिया है. उनका कहना है जिस तरह से उनकी टीम के बल्लेबाज आईपीएल में बॉलर्स के खिलाफ रन बरसाते हैं वह देखना डरावना है. वह कभी इन लोगों के सामने नहीं खेलना चाहेंगे. हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 286 का स्कोर बनाया और 44 रन से मुकाबला अपने नाम किया.
हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास के पांच सबसे बड़े स्कोर में से चार बना रखे हैं. उसने पिछले सीजन में आरसीबी के खिलाफ 287 रन कूट दिए थे. कमिंस ने राजस्थान पर जीत के बाद कहा, 'हमारे बल्लेबाजों को मैं बॉलिंग करना नहीं चाहूंगा. भरोसा नहीं होता. यह तो बहुत डरावना है. आपको पता है कि गेंदबाजों के लिए मुश्किल होती जा रही है लेकिन जब आपको इतना बड़ा स्कोर मिलता है तो एक ओवर ही आपको जीत दिला देता है.'
कमिंस ने हैदराबाद के रिटेंशन पर जताई खुशी
हैदराबाद ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कमिंस, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासन जैसे अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया. इस बारे में कमिंस ने कहा, 'हम अपने प्रमुख खिलाड़ियों को साथ रखने में सफल रहे. हम दो खिलाड़ियों को रख नहीं पाए लेकिन जो भी उनके जगह आए हैं उनकी खुशी है. आज इशान (किशन) ने कमाल की बैटिंग की. सभी लोग फिट हैं और पूरी फॉर्म में हैं. हमारे कोचेज भी गजब के हैं. हमारी तैयारी भी अच्छी रही है.'
कमिंस ने टीम की मानसिकता के बारे में कहा, 'हम खिलाड़ियों को आजादी से खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. खुलकर खेलना और इसका आनंद लेना. यह कहना आसान है लेकिन लड़कों ने एक ब्ल्यूप्रिंट बनाया है कि हमें बाकी के साल में किस तरह से खेलना है.'