श्रेयस अय्यर का पंजाब किंग्‍स के लिए IPL डेब्‍यू में 97 रन की तूफानी पारी के बाद बड़ा बयान, बोले- मेरी हिम्‍मत बढ़ गई, अब...

श्रेयस अय्यर का पंजाब किंग्‍स के लिए IPL डेब्‍यू में 97 रन की तूफानी पारी के बाद बड़ा बयान, बोले- मेरी हिम्‍मत बढ़ गई, अब...
श्रेयस अय्यर

Highlights:

श्रेयस अय्यर ने पंजाब‍ किंग्‍स के लिए डेब्‍यू किया.

अय्यर ने पंजाब के लिए अपने पहले मैच में नॉटआउट 97 रन बनाए.

वह शतक से तीन रन दूर रह गए.

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस पर 11 रन की जीत के बाद कहा कि पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में अपने डेब्‍यू मैच में नाबाद 97 रन बनाना सोने पर सुहागा था. अय्यर का पंजाब के कप्‍तान के रूप में यह डेब्‍यू मैच था और अपने पहले ही मैच में उन्‍होंने तूफान मचा दिया. इसके बाद उन्‍होंने बड़ा बयान दिया. उनका कहना है कि अपनी पारी की पहली गेंद पर चौका लगाने से उनकी हिम्‍मत गई. उनकी टीम ने बेंचमार्क सेट किया. 

डेब्यूटेंट प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स को 23 गेंदों पर 47 रन बनाकर शानदार शुरुआत दिलाई. पावरप्ले के तुरंत बाद राशिद खान ने ओपनर को आउट किया, मगर अय्सर ने पहले ही मोर्चा संभाल रखा. उन्होंने एक छोर संभाले रखा और सिर्फ 27 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. 17वें ओवर तक व्‍ळ 90 के स्‍कोर को पार कर चुके थे, लेकिन शशांक सिंह ने उसके बाद ज्‍यादातर स्ट्राइक अपने पास रखी और 16 गेंदों में  44 रन बनाए और श्रेयस अय्यर अपने शतक से तीन रन दूर रह गए. वह 42 गेंदों में 97 रन बनाकर नॉटआउट रहे.  

तूफानी पारी सोने पर सुहागा

हालांकि इसके बाद शशांक ने खुलासा किया कि अय्यर ने उन्हें उनके शतक के बारे में ना सोचने और हमेशा की तरह बाउंड्री लगाने की कोशिश करने के लिए कहा था. इसके बाद अय्यर ने अपनी पारी को लेकर कहा-

सीजन के शुरुआती मैच में नॉटआउट 97 रन बनाना हमारे लिए सोने पर सुहागा है. मैंने पहली गेंद पर चौका लगाया और इससे मेरी हिम्मत बढ़ गई. फिर रबाडा की गेंद पर छक्का भी लगाया. 


क्रिकबज के अनुसार शशांक की तारीफ करते हुए अय्यर ने कहा- 

उन्होंने (शशांक ने) 16-17 गेंदों पर 44 रन बनाए, जो टीम के लिए काफी अहम थे. हमने एक बेंचमार्क सेट किया, जिसे हमें हासिल करना था. ओस गिरने के साथ चीजें बदल सकती थीं और शुक्र है कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. 


पंजाब किंग्‍स ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 243 रन बनाए. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 5 विकेटपर 232 रन ही बना पाई. 

शेफाली वर्मा के सामने गेंदबाजों की फिर आई शामत, ठोका बवंडर वाला शतक, टीम ने बना डाले 405 रन

पंजाब किंग्स के लिए दो विस्फोटक खिलाड़ियों का IPL डेब्यू, एक ने लगाए 6 गेंद में 6 छक्के, जानें कौन है ये धुरंधर ?